रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या का खुलासा : सामने रहने वाले ने ही की हत्या, संदेह पर किया था गिरफ्तार, सख्ती पर सब कुछ कबूला

 घर की चाबिया, शिक्षिका की सोने की चेन और पर्स से निकाले 20 हजार रुपए भी जप्त

 आरोपी ने कहा कर्जे के कारण दिया अपराध को अंजाम

 7 दिन के पहले ही आरोपी तक पहुंचे पुलिस के हाथ

हरमुद्दा
मंदसौर, 18 फरवरी। रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारा सामने रहने वाला ही निकला है। आरोपी ने कहा कि उसने कर्जे के कारण अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 1 सप्ताह के भीतर ही पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से घर की चाबिया, शिक्षिका की सोने की चेन और पर्स से निकाले 20 हजार रुपए भी जप्त किए हैं।

कंट्रोल रूम पर हुई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि अभिनंदन नगर मेन में रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके सामने ही पंक्चर बनाने वाले हेमंत व्यास को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बाजार का बहुत कर्जा था और वह यह सोचकर शिक्षिका के घर में घुसा था कि वहां अच्छा -खासा रुपया मिलेगा। पुलिस भी संदेह के आधार पर पूछताछ करने पहुंची थी और थोड़ी-सी सख्ती की तो सब कुछ उगल दिया।

मामले की गंभीरता पर किया टीम का गठन

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के नेतृत्व में तथा नगर पुलिस अधीक्षक परमाल सिंह मेहरा के निर्देशन में टीआई नई आबादी जितेंद्र सिसोदिया, टीआई वायडी नगर जितेंद्र पाठक और टीआई नारायणगढ़ अवनीश श्रीवास्तव की टीम गठित की

हत्या के एंगल से ही की शुरू से जांच

अभिनंदन नगर मेन में सात दिन पहले मिले 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका संतोष पत्नी स्व. रमेशचंद्र मिश्रा की हत्या के मामले में घर के बाहर ताला लगा होने, शिक्षिका के दोनों मोबाइल बंद रहना और पीएम रिपोर्ट में सिर के पीछे की हड्डी में क्रेक मिलने से पूरा मामला हत्या की तरफ इशारा कर रहा था। इसीलिए पुलिस ने शुरू दिन से ही इस मामले में हत्या के एंगल से ही जांच की थी।

आखरी बार शिक्षिका ने की थी आरोपी हेमंत से ही बात

आस-पास वालों ने बताया कि आखिरी बार मृतिका को 11 फरवरी की शाम 7:30 बजे मंदिर जाते हुए देखा था। जानकारी मिली कि 11 फरवरी की शाम मृतिका को उनके मकान के सामने रहने वाले 32 वर्षीय हेमंत पुत्र देवकिशन व्यास निवासी अभिनंदन कालोनी से भी बातचीत करते देखा था।

थोड़ी सख्ती में ही आरोपी ने कुबूल लिया अपराध

हेमंत व्यास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। बाजार में कर्जा ज्यादा होने से उसने सोचा कि मृतिका घर पर अकेली रहती थी। रिटायर्ड शिक्षिका होने से उनके पास पर्याप्त रुपए भी होंगे। इसको लेकर कुछ दिनों से नजर रख रहा था। 11 फरवरी की शाम को अपनी बहन की टीसी निकलवाने का बहाना बनाकर घर में प्रवेश किया। खाना भी मांगा जब वह किचन में जाने लगी तो पीछे जाकर धक्का दिया। इससे घबराकर गिर गई। बेडरूम तरफ गई तो सिर पलंग से जा लगा। उनके चेहरे पर जुबान दांतों के बीच में फंस गई और खून आ गया। जोर से चीखने की कोशिश की तो मुंह दीवार पर मार दिया। इससे वह अचेत होकर गिर गई। बाद में उनके शरीर को घसीट कर बाथरूम में इस तरह रख दिया कि वह खुद ही गिर पड़ी हो। घर की सभी लाइटें बंद कर अलमारी को टटोला तो कुछ नहीं मिला। पर्स में रखे 20 हजार रुपये निकाल लिए। गले से सोने की चेन भी उतार ली। हाथ के कड़े उतारने की कोशिश की पर नहीं निकले। खिड़की में से देखा कि गली में आवागमन बंद हो गया हैं तो बाहर निकला और दरवाजे पर ताला लगाकर अपने घर जाकर सो गया। आरोपित को गिरफ्तार कर मोबाइल, नकदी, सोने की चेन व घर की चाबियां बरामद कर ली है।

गलत आदतों के कारण हो गया था कर्जदार

हेमंत व्यास भी गलत आदतों के कारण बाजार में कई लोगों से कर्ज ले रखा था। हेमंत के पिता का स्वर्गवास हो चुका है। मां उसकी आदतों से परेशान होकर उसकी बुआ के यहां उदयपुर रहती है। यहां अकेला ही रह रहा था। शराबखोरी, जुआं खेलने और अय्याशी की आदतों के चलते हेमंत पर लगभग 2 लाख रुपये का का कर्ज हो गया था। काम-धंधा भी कुछ खास नहीं था।

यह था पूरा मामला

12 फरवरी की शाम को करीब 6 बजे अभिनंदन नगर में रहने वाली 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका संतोष पत्नी स्व. रमेशचंद्र मिश्रा का शव उनके घर में ही बाथरूम से मिला था। उस समय घर के बाहर ताला लगा हुआ था। अंदर से बदबू आने और एक-दो दिन से शिक्षिका के नहीं दिखने पर पड़ोसियों ने भी शिक्षिका के भाई ओमप्रकाश मिश्रा निवासी स्नेह नगर को फोन कर बुलाया था। भाई ने मकान का ताला तोड़ा था तो अंदर शिक्षिका संतोष मिश्रा का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर की हड्डी में चोट मिली थी। इसके अलावा दोनों मोबाइल बंद रहना और बाहर से ताला लगने से पहले ही दिन से हत्या की आशंका जताई जा रही थी। बाद में जांच हुई तो यही कहानी सामने आई। शिक्षिका 2019 में रिटायर्ड हुई थी। इससे पहले 2015 में उनके पति रमेशचंद्र मिश्रा की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *