अपर संचालक का औचक निरीक्षण : जिले में पोषण पखवाड़ा कार्यप्रणाली को परखा, जिम्मेदारों को दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग के अपर संचालक आए
जिले में किया 2 दिनों तक निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 18 फरवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा आयोजन का औचक निरीक्षण विभाग के अपर संचालक ने किया। आंगनवाड़ी केंद्रों पर न केवल पोषण का परखा अपितु स्वच्छता भी देखी गई। जिम्मेदारों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। अच्छा कार्य करने पर संतोष व्यक्त करते हुए पीठ भी थपथपाई।
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया कि विभाग के अपर संचालक आरपी रमनवाल जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर पोषण आहार सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली।
चल रहा है पोषण पखवाड़ा 15 फरवरी से
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि जिले में 15 से 28 फरवरी सघन पोषण पखवाड़ा चल रहा है। पोषण पखवाड़े में जिले केआंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां की जा रही है जिसका अवलोकन अपर संचालक श्री रमनवाल ने किया।
शहर की आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
सहायक संचालक अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी, अनिल जैन, पर्यवेक्षक उषा लिम्बोदिया के साथ रतलाम शहर के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर “सघन पोषण पखवाड़ा” आयोजन का श्री रमनवाल ने औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें रतलाम जिले कें आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पूर्ण उत्साह के साथ के साथ आयोजन की सराहना की गई। अच्छा कार्य नजर आने पर जिम्मेदारों की पीठ भी थपथपाई। साथ ही साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हितग्राहियों कों प्राप्त होने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता देखी।
विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा
अपर संचालक श्री रमनवाल ने जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय रतलाम में परियोजना अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान पोषण पखवाड़ा अभियान के साथ-साथ एडोप्ट एन आंगनवाड़ी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना इत्यादि विभागीय योजनाओं की की समीक्षा की गई।
शत-प्रतिशत उपलब्धि पर संतोष व्यक्त
अपर संचालक श्री रमनवाल ने “प्रधानमंत्री मातृ वंदना” योजना में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने एवं द्वितीय एवं तृतीय किश्त की पेंडेंसी का निराकरण करने एवं पात्र महिला कों यथा समय लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही करेक्शन क्यू का निराकरण कर तत्काल पात्र प्रथम प्रसूता गर्भवती महिला को लाभांवित करने के लिए निर्देश दिए। ऐसे हितग्राहि जिनकी राशि पेंडिंग पीएफएमएस पेंमेंट रिस्पोन्स के कारण प्राप्त नहीं हुई है। इस के लिए तत्काल राज्य स्तर को निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।