श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश, आवेदन 19 मई तक मंजूर
हरमुद्दा
रतलाम, 15 मई। प्रदेश के चार बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। ऑन-लाईन आवेदन श्रमोदय आवसीय विद्यालय पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क आमंत्रित किए जा रहे है।आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मई है।
पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल (मध्य प्रदेश शासन, श्रम विभाग) द्वारा बनाए गए विद्यालय का उद्देश्य पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रतिभावान बच्चों को गुणवत्तायुक्त आधुनिक शिक्षा निःशुल्क प्रदान करना है। श्रमोदय आवासीय विद्यालयों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं एवं 11 में रिक्त सीटों हेतु प्रदेश के लिये पात्र विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत विवरण श्रमोदय आवासीय विद्यालय की बेवसाईट पर देख सकते है। पोर्टल पर आवेदन पत्र ऑन-लाईन भरे जा सकते है। ऑफ-लाईन आवेदन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।