“पक्षद्रोह” का हुआ विमोचन, लेखक प्रदीप पाण्डेय का किया अभिनंदन, जानकारों का कहना उपन्यास में भ्रष्टाचार का मुद्दा महत्वपूर्ण

 भ्रष्टाचार को समाज के सामने लाने की छटपटाहट उपन्यासकार में : डॉ.आनंदप्रकाश त्रिपाठी

 पक्षद्रोह उपन्यास भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर गंभीरता से सोचने का तीव्र आग्रह करता : शरद सिंह

 उपन्यास का अर्थ ही जिंदगी के पास बैठना है : आचार्य

हरमुद्दा के लिए डॉ. चंचला दवे

सागर, 28 फरवरी। नगर के उदीयमान लेखक प्रदीप पाण्डेय की प्रथम कृति उपन्यास पक्षद्रोह का विमोचन रविवार को सिविल लाइंस स्थित वरदान सभागार में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में संपन्न हुआ। लेखक प्रदीप पाण्डेय का अभिनंदन किया। जानकारों का कहना उपन्यास में भ्रष्टाचार का मुद्दा महत्वपूर्ण है।

सत्य को रखने का साहस

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्वान वक्ता डॉ.आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लेखक में सत्य को रखने का साहस होना चाहिए। लेखक प्रदीप पांडेय ने उपन्यास पक्षद्रोह में देश की बड़ी समस्या को उकेरा है। वे भ्रष्टाचार पर सीधे हमला करते हैं। कृति के लेखक का अनुभव जगत का यथार्थ उपन्यास में दृष्टित है। लेखक सजग दृष्टि से बड़े समाज के व्यापक चिंतन को जनता से लेकर अपना पक्ष रखते हैं। लेखक भ्रष्टाचार से जूझे होंगे तभी लिख पाएंगे। मन्नू भंडारी के महाभोज में भ्रष्टाचार को‌ उठाया गया है। लेखक ने बड़ी बेबाकी और तल्लीनता से ‌भ्रष्टाचार के रेशे-रेशे को उकेरा है। संवादों की भरमार लेखक की व्याकुलता को उजागर करती है। बुन्देली का भाषा प्रवाह है। भ्रष्टाचार को समाज के सामने लाने की छटपटाहट लेखक के उपन्यास में दृष्टव्य है।

कथानक रिश्वतखोरी के विरुद्ध आवाज़ उठाता : डॉ. शरद सिंह

सुप्रसिद्ध कथाकार व आलोचक सुश्री डॉ. शरद सिंह ने पुस्तक पर समीक्षा वाचन करते हुए कहा कि प्रदीप पांडेय का उपन्यास ‘पक्षद्रोह’ सटायर न होकर एक गंभीर उपन्यास है जो भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर गंभीरता से सोचने का तीव्र आग्रह करता है। यह उपन्यास निश्चित रूप से पाठकों को पसंद आएगा और उन्हें चिंतन – मनन के लिए विवश करेगा। एक समूचा कथानक रिश्वतखोरी के विरुद्ध आवाज़ उठाता है, यह भी अपने-आप में विशिष्टतापूर्ण है। वैसे उपन्यास लेखन की भी अपनी निजी चुनौतियां होती हैं। एक कथानक को संतुलित विस्तार देना और विविध पात्रों को उनका उचित स्पेस देते हुए रोचक तत्वों को समाहित करना सुगम नहीं होता है। कई बार अतिरेक में बह जाने का भय होता है लेकिन उपन्यास लेखन के क्षेत्र में पहलकदमी करते हुए प्रदीप पांडेय ने संतुलन बनाए रखा है जिससे उपन्यास  की रोचकता आद्योपांत बनी रहती है।

बड़े लेखक के रूप में स्थापित होने की क्षमता : आचार्य

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुरेश आचार्य ने कहा कि उपन्यास का अर्थ ही जिंदगी के पास बैठना है। जिंदगी में छात्र हैं, चोर हैं, डाकू हैं, शिक्षक हैं। सभी को मिलाकर जिंदगी है। उपन्यास शिक्षा देते हैं। उन्होंने कहा कि लेखक प्रदीप पाण्डेय का यह पहला ‌उपन्यास है। लेखन की सरिता में वे अभी एक सीढ़ी उतरे हैं, धीरे-धीरे उसकी गहराई में डूबकर एक बड़े लेखक के रूप में स्थापित होने की क्षमता उनमें मौजूद है।

पठनीय और विचारणीय है उपन्यास

चिकित्सक, लेखक और कवि डॉ.मनीष झा ने कहा कि उपन्यास की कथावस्तु सशक्त है। लेखक भ्रष्टाचार के मुद्दे को विक्रम के माध्यम से उठाकर समाज को प्रेरित करते हैं। उन्होंने पुस्तक को पठनीय और विचारणीय कहा।

अतिथियों को भेंट किए स्मृति चिह्न

कार्यक्रम में युवा समाज सेवी नेवी जैन ने अपने स्नेहिल सान्निध्य वक्तव्य में उपस्थित प्रबुद्धवर्ग व मंच से अपेक्षा की कि किस प्रकार युवाओं के बीच साहित्य को लाया जाए। इस पर मंथन की आवश्यकता व्यक्त की। उन्होंने सभी अतिथियों को अपनी ओर से स्मृति चिह्न भी भेंट किए।

दीप प्रज्वलन से शुरुआत

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन किया गया। बाल-सरस्वती ऐश्वर्या दुबे ने सरस्वती वंदना की। श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने स्वागत भाषण दिया। संचालन हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया। आभार सह-सचिव संतोष पाठक ने माना।

लेखक का हुआ अभिनंदन

अभिनंदन करते हुए

उपन्यास के लेखक प्रदीप पाण्डेय का अभिनंदन उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पमाला और सम्मान पत्र भेंट कर मंच और श्यामलम् द्वारा किया गया। जीवन परिचय वाचन स्वर संगम अध्यक्ष हरीसिंह ठाकुर ने और सम्मान पत्र वाचन श्यामलम् सदस्य रमाकांत शास्त्री ने किया। 

यह थे मौजूद

इस अवसर पर शिवरतन यादव, डॉ. गजाधर सागर, आर के तिवारी, डॉ. चंचला दवे, डॉ. लक्ष्मी पांडे, विनय मोहन फिक्र सागरी, टी आर त्रिपाठी, पीआर मलैया, डॉ. शशि कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रधान, डॉ.ऋषभ भारद्वाज, राजेंद्र दुबे कलाकार, रविंद्र दुबे, के एल तिवारी, डॉ.सुजाता मिश्र, डॉ.माधव चंद्रा, राजीव अग्निहोत्री, रमेश दुबे, कुंदन पाराशर, शिखरचंद शिखर, मुकेश तिवारी, एम डी त्रिपाठी, मदनमोहन कटारे, प्रभात कटारे, पुष्पेंद्र दुबे, बृजमोहन दुबे, डॉ. ओ पी चौबे, हरी शुक्ला, सतीश पांडे, डॉ. प्रिंस पांडे, गोपाल पालीवाल, दामोदर अग्निहोत्री, देवी सिंह राजपूत, अबरार अहमद, असरार अहमद,एम. शरीफ, राहुल पाठक, अम्बर चतुर्वेदी, लक्ष्मीकान्त गोस्वामी, अमित आठिया, पवन केसरवानी, मधुर गोस्वामी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *