महबूब जहां मीर सहित 45 महिलाओं को भोपाल रत्न अवार्ड से सम्मानित
हरमुद्दा
भोपाल, 8 मार्च। महिला दिवस के उपलक्ष में निर्माण, परिवर्तन की ओर समिति द्वारा महिला दिवस पर भोपाल रत्न 2022 के तहत भोपाल की 45 से अधिक महिलाओं का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग मोनल सिंह जाट, एसीपी बिट्टू शर्मा, पूर्व बाल आयोग सदस्य विभांशु जोशी, नरेश मोटवानी ने रंगारंग कार्यक्रम में विनयम पब्लिक स्कूल वाइस प्रिंसिपल एवं एजुकेटर महबूब जहां मीर के अलावा पद्म श्री विजेता दुर्गाबाईं व्योम, एसीपी बिट्टू शर्मा, बाल आयोग सदस्य ब्रिज त्रिपाठी, एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली ज्योति रात्रे, स्वच्छता पर कार्यरत अल्पना झा, मीता वाधवा, दीपा सोनी, सना अजहर, रोली वर्मा, कोविड मेंजी जान से जुटी डॉक्टर दिव्या सहित सम्मानित महिलाएं उपस्थित थीं।
प्रस्तुतियों ने मन मोहा
निर्माण के निशुल्क अध्ययन केंद्र के बच्चो ने स्वच्छ भोपाल पर लघु नाट्य प्रस्तुत किया। सिंधु धोलपुरे के निर्देशन में माधप्रदेश गान पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। फोस्टर किड्स की कथा शुक्ला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देती मनमोहक नाट्य प्रस्तुति दी। समिति ने अपने सब सहयोगियों का आभार व्यक्त किया