सामग्री प्राप्त कर लोकतंत्र के महा त्यौहार के लिए खुशी-खुशी रवाना हुए मतदानकर्मी
हरमुद्दा
नीमच, 18 मई। लोक सभा निर्वाचन के तहत रविवार 19 मई 2019 को होने वाले मतदान के लिए जिला मुख्यालय नीमच के शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय पर शनिवार को जिले के सभी मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर, मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन में सामग्री वितरण स्थल पर विधानसभा क्षेत्र नीमच,जावद एवं मनासा के लिए पृथक-पृथक,सेक्टरवार एवं मतदान केन्द्रवार टेबल-कुर्सी लगाकर मतदान कर्मियों को बैठाकर उनकी टेबल पर ही उनके मतदान केन्द्र की मतदान सामग्री प्रदान की गई। सामग्री वितरण के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई।
कर्मियों ने की बेहद सराहना
वितरण स्थल पर उपचार सहायता केन्द्र, इडीसी, डाक मतपत्र के लिए केन्द्र, तीनों विधानसभावार क्षेत्रों के सामग्री वितरण केन्द्रें पर स्वच्छ ठण्डे पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, प्रमाण पत्र की व्यवस्था तथा चाय एवं स्वल्पाहर की पर्याप्त व्यवस्था पाकर सुव्यवस्थित ढंग से अपनी अपनी टेबल पर मतदान सामग्री का प्राप्त की। मतदान दल के सभी साथियों के साथ मतदान दल खुशी-खुशी निर्धारित जीपीएस लगे वाहनों से अपने मतदान केन्द्र के लिए मतदान कराने हेतु रवाना हो गए। मतदान सामग्री के साथ महिला एवं पुरुष मतदान कर्मियों के मतदान केन्द्रो के लिए रवाना होते वक्त उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।
दिए जरूरी निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मीना, निर्वाचन प्रेक्षक श्री करमेगम एस एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर व अन्य अधिकारीगण्ा मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। कलेक्टर श्री मीना ने मतदान दलों की रवानगी अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
एक नजर जानकारी पर
▪जिले में 5 लाख 73 हजार 99 मतदाता करेगें अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे
▪लगभग 4 हजार मतदान कर्मी एवं लगभग 3 हजार पुलिस सुरक्षा बल तैनात
▪कुल 741 मतदान केन्द्रों
▪2 लाख 93 हजार 966 पुरुष मतदाता
▪ 2 लाख 79 हजार 129 महिला मतदाता
▪4 अन्य मतदाता