पुष्प फाग महोत्सव में मनी बरसाने की होली, नृत्य की उम्दा प्रस्तुति से सराबोर हुए भक्त

 प्रसिद्ध भजन गायक अनिरूद्ध मुरारी के सुमधुर भजनों पर प्रभु प्रेमी संघ के गुरुभक्त झूम उठे

हरमुद्दा
रतलाम,13 मार्च। जूना पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्री अवधेशानंदजी गिरी जी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ ने रविवार को श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर स्थित पुष्प वाटिका में फागोत्सव का आयोजन किया। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक अनिरूद्ध मुरारी के सुमधुर भजनों पर गुरुभक्त झूम उठे। धार के श्री हरिदास डांस एवं आर्ट  ग्रुप के जीवंत प्रस्तुतिकरण से बरसाने की होली रतलाम में मन गई।

आकर्षक प्रस्तुति देते हुए ग्रुप के कलाकार

पुष्प फागोत्सव के आरंभ में मोहनलाल भटट, रमेशचंद्र शर्मा, ओमप्रकाश चैधरी, भगवानलाल परमार सहित प्रभु प्रेमी संघ के सदस्यों ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्री अवधेशानंदजी गिरी जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया।

आकर्षक प्रस्तुतियां दी आर्ट ग्रुप ने

श्री हरिदास डांस एवं आर्ट ग्रुप के यश राठौर ने श्री कृष्ण, चहेती राठौर ने राधाजी, रवीना पटेल, पलक राठौर ने गोपी, प्रकाश निनामा ने ग्वाल और लोकेंद्र सोलंकी ने महादेव के रूप में अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दी। भजन गायक श्री मुरारी के साथ जितेंद्र सिंह चुंडावत, घनश्याम प्रजापत, नरेंद्र भाई, दिनेश सोलंकी, दीपक सिंह एवं प्रसन्न परसाई ने संगत की। प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष हरीश सुरोलिया सहित सभी सदस्यों ने कलाकारों का स्वागत किया। संचालन संघ के पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास द्वारा किया गया।

फ़ोटो : राकेश पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *