लोक सभा के अंतिम चरण में उत्साह से किया मतदान, भेजी सेल्फी बढ़ाई जागरूकता
हरमुद्दा
रतलाम, 19 मई। लोक सभा के अंतिम चरण में मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया। रतलाम जिले में दोपहर तक 55 फीसद मतदान हो गया। मतदाताओं ने 40 डिग्री तापमान में भी जोश, जुनून से मतदान के बाद मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए हरमुद्दा को सेल्फी भेजी है। जिन्हें ऑनलाइन कर रहे हैं।
सपरिवार किया विधायक ने मतदान
विधायक चेतन्य काश्यप ने परिवार के साथ फ्रीगंज स्थित थोक उपभोक्ता भण्डार के मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया।तबीयत अनुकूल नहीं होने के बाद भी मातुश्रीतेजकुंवरबाई काश्यप भी मतदान केन्द्र पहुंची। साथ में पुत्र सिद्धार्थ एवं पत्नी नीता भी थीं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने ऑफिसर कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।
जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ने भी सपरिवार मतदान किया।
अपर कलेक्टर श्रीमती निशा डामोर ने भी मतदान किया।
———————-
सैलाना के डॉ. अनिल मेहता ने जिले में चिकित्सकीय दल में अपनी सेवाएं सेक्टर अधिकारी के साथ दी।
विधि और देवांश पेंढारकर ने पहली बार मतदान किया।
प्राचार्य अनिता दासानी का बेटा आशय दासानी मतदान करने के लिए मुंबई से आया है। आशय एसीएल मुंबई में जॉब करता है।
लोकसभा चुनाव के महात्यौहर में मतदान के लिए मतदाताओं ने उत्साह दिखाया।