लोकसभा चुनाव में अति उत्साहित नजर आए मतदाता, 5 बजे तक 76 फीसद मतदान
हरमुद्दा
रतलाम, 19 मई। लोकसभा चुनाव में मतदाता अति उत्साहित नजर आए। शाम 5 बजे तक जिले में 76 फीसद मतदान हो चुका है। मतदाताओं के जोश के सामने सूरज की तेजी भी बेअसर रही। भरी दोपहरी में मतदाता जागरूकता के साथ मतदान करने जा रहे थे। माना जा रहा था कि दोपहर में मतदान प्रभावित होगा, लेकिन राजनीतिज्ञों की धारणाएं धरी रह गई।
एक नजर मतदान प्रतिशत पर
रतलाम ग्रामीण में 80.79, रतलाम शहर में 68.36, सैलाना में 81.26, पेटलावद में 70.01, थांदला में 68.19, झाबुआ में 67.31, जोबट में 61.08, आलीराजपुर में 61.04 फीसद मतदान हुआ। यह आंकड़े शाम 5 बजे तक है।
मतदान केन्द्रों पर लाइनें
शाम को 5.30 बजे भी गांधीनगर क्षेत्र में मतदान क्रमांक 1 पर महिला व पुरुषों की लाइनें थी। अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
घरों से लाए मतदाताओं को
कालोनियों में शाम होते होते कार्यकर्ता मतदाताओं को घरों से निकालने में कामयाब रहे। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में महिलाएं व पुरुष मतदाता मतदान केंद्रों की ओर जाते हुए नजर आए। यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का असर था।