रोजगार मेला : 183 बेरोजगार युवाओं का रोजगार के लिए किया प्रारंभिक चयन

 21 कंपनियों ने की सहभागिता

हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। आईटीआई परिसर में 25 मार्च को आयोजित किए गए रोजगार मेले में 183 बेरोजगार युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। रोजगार मेले में 261 बेरोजगार युवाओं का पंजीयन हुआ। इस अवसर पर 21 कंपनियों ने सहभागिता की।

आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में एचआरएल बिजनेस सॉल्यूशन द्वारा 15 युवाओं का चयन किया गया। श्रीतिजा एलईडी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने मार्केटिंग कार्य के लिए 10 युवाओं का चयन किया गया। इसके अलावा राज इंटरप्राइजेज द्वारा 6, टाइगर सिक्योरिटी द्वारा 3, प्रथम सेल्स टाटा प्ले द्वारा 2, सरदार पटेल इन सी पैरामेडिकल जावरा द्वारा 2, भारती एक्सा  द्वारा 7, कैलानस सॉफ्टवेयर जैन इन्फोटेक  द्वारा 12, बाईजूस द्वारा 5, जीआर इंडस्ट्रीज द्वारा 4, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 10, एसकेएसवाई टेक्नोलॉजी द्वारा 42, जस्ट डायल द्वारा 10, मग्मा एचडीआई द्वारा 5, जीफोरएस  सिक्योर सॉल्यूशन द्वारा 18, विजन सर्विस द्वारा 1, ऋषभ इंडस्ट्रीज द्वारा 9, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस द्वारा 17 तथा मोदी केयर द्वारा 5 बेरोजगार युवाओं का विभिन्न पदों के लिए प्रारंभिक चयन किया गया।

प्रदान किए ऑफर लेटर

रोजगार मेले में आईंटीआई  रतलाम के आईएमसी चेयरमेन उमेश झालानी द्वारा अभ्यर्थियों को आफर लेटर प्रदान किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *