अनूठा आयोजन : फूलों की सजाई रंगोली, बैलून लगाएं और की पुष्प वर्षा बिटिया के आगमन पर, जच्चा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय स्वागतम लक्ष्मी कार्यक्रम का समापन
हरमुद्दा
रतलाम, 27 मार्च। मातृ एवं शिशु रक्षा यूनिट में जन्मी नवजात बालिकाओं को स्वागत में पूरे वार्ड को फूलों की रंगोली से और बेलून लगाकर सुसज्जित किया गया। नवजात बालिकाओं को प्रवेश द्वार से गुलाब के फूलों की बारिश के साथ प्रवेश किया कराया गया। जिनको है बेटियॉं वो ये कहते है परियों के देश में वो तो रहते है, के साथ वार्ड में प्रवेश कराकर नवजात बालिकाओं का स्वागत किया। अनूठे अभिभूत करने वाले आयोजन से जच्चा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के सफल मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के सफल नेतृत्व ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना अन्तर्गत स्वागतम लक्ष्मी कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम समापन के दौरान नवजात बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया।
बेबी किट, सम्मान पत्र और पौष्टिक आहार किया वितरित
उत्सव के रूप में कार्यक्रम किया गया। बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप बेबी किट प्रदान किया गए। पलंग पर बालिका की माता को बालिका जन्म के लिए सम्मान पत्र एवं पौष्टिक लड्डू प्रदान किए गए।
स्वागतम लक्ष्मी कार्यक्रम हर एक परियोजना में होंगे आयोजित
जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा बताया गया कि अब स्वागतम लक्ष्मी कार्यक्रम सभी परियोजनाओं में आयोजित किया जाएगा । नवजात बालिकाओं एवं एक माह तक की बालिकाओं का स्वागत कर और बालिका की माता का सम्मान कर बालिका जन्म को बढ़ावा दिया जाएगा।
दी गई जानकारियां
कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं विभाग की अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी रतलाम शहर 1 की परियोजना अधिकारी कुमारी उषा लिम्बोदिया द्वारा दी गई। आईसीपीएस की ऑपरेटर कुमारी आयुषी पोरवाल द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक रवीन्द्र कुमार मिश्रा, सहायक संचालक अंकिता पण्ड्या, मातृ एवं शिशु रक्षा यूनिट के प्रभारी डॉ. डामोर, वरिष्ठ लिपिक सत्यनारायण जोशी, पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी, स्टॉफ नर्स मंजु पाटीदार एवं मातृ एवं शिशु रक्षा यूनिट का पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा। संचालन लिपिक यशोदा कुंवर राजावत ने किया। आभार वरिष्ठ लिपिक जोशी ने माना।