उपद्रव : डीजे बजने पर एक समुदाय ने किया विरोध, रामनवमी जुलूस पर हुआ पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ के बाद कर्फ्यू

कई पुलिसकर्मी हो गए घायल
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन बल सहित पहुंचा मौके पर
हरमुद्दा
खरगोन 10 अप्रैल। भगवान श्री राम के प्राकट्य उत्सव के तहत निकाले गए जुलूस में डीजे बजने पर एक समुदाय ने विरोध किया और पथराव कर दिया देखते ही देखते उपद्रव की स्थिति निर्मित हो गई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।
तालाब चौक और तवड़ी क्षेत्र के बीच जुलूस निकलने के दौरान एक वर्ग विशेष ने पथराव कर दिया। सूचना मिलते ही डीआईजी तिलक सिंह,एसपी सिद्धार्थ चौधरी और कलेक्टर अनुग्रहा पी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उपद्रवियों ने कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया इस स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पास के जिले से भी पुलिस फोर्स बुलाई। तत्काल कर्फ्यू घोषित कर दिया।