दोस्तों ने निभाई दुश्मनी : जन्मदिन की पार्टी से शुरू हुआ था विवाद, 8 माह बाद मौत में हो गया तब्दील, वकील पुत्र की कर दी हत्या
⚫ तीन दोस्त ने मिलकर एक दोस्त को उतारा मौत के घाट
⚫ मृतक अभिभाषक का इकलौता का था पुत्र
⚫ थाने के समक्ष प्रदर्शन कर आरोपियों के घर तोड़ने की हुई मांग
हरमुद्दा
मंदसौर, 13 अप्रैल। समीप के भानपुरा में 8 महीने पहले हुई जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों में विवाद हुआ और उसने इतना विकराल रूप धारण कर लिया। बीती रात तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। मृतक युवक अभिभाषक का इकलौता पुत्र था। फिलहाल तीनों दोस्त पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। वहीं परिजनों के साथ समाजजनों ने थाने के समक्ष प्रदर्शन कर आरोपियों के घर तोड़ने की मांग रखी है। पुलिस बुधवार को आरोपियों के घर तोड़ने की कार्रवाई कर सकती है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भानपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर शीतला माता मंदिर के पास तिराहे पर विनय पिता कन्हैयालाल जादौन, अश्मीर पिता जाकीर उर्फ कल्लू मंसूरी एवं दीपक पुत्र जगदीश गुर्जर सभी आरोपी लगभग 20 से 22 वर्ष के है। इन्होंने हिमांशु 22 वर्ष पिता तुलसीदास बैरागी पर धारदार चाकू से हमला किया गया। हिमांशु के पिता वकील है और उनका इकलौता पुत्र था। हमला कर सभी आरोपी फरार हो गए। घायल हिमांशु को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल हिमांशु बैरागी को झालावाड़ राजस्थान उपचार के लिए रैफर किया गया। रास्ते में हिमांशु की मौत हो गई।
जन्मदिन की पार्टी में हुई थी मारपीट
गरोठ एएसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि बृजधाम में अगस्त 2021 को अंकुश बागडिय़ा के जन्मदिन की पार्टी थी। उस दौरान पार्टी में हिमांशु बैरागी और विनय जादौन के बीच झगड़ा हुआ। जिसमें विनय ने हिमांशु के साथ मारपीट की थी। उस समय हिमांशु का कहना था कि मेरे पिता ने आज तक हाथ नहीं उठाया तो इसने क्यों मारा? कुछ माह पहले विनय के साथ हिमांशु बैरागी ने मारपीट की थी। इस रंजिश के चलते बीती रात हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
पुलिस ने विनय, अश्मीर और दीपक के खिलाफ धारा 302 व 34 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।
किया थाने का घेराव
हत्या से आक्रोशित समाज जनों ने थाने का घेराव कर हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा आरोपियों के घर तोड़ने की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद सभी चले गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस बुधवार को आरोपियों के घर तोड़ने की कार्रवाई कर सकती है। ऐसी योजना बनाई गई है।