सांसदों से अपेक्षा : रेल मंत्री से करें चर्चा और दिलाएं सुविधाओं की सौगात

⚫ इन्दौर-नीमच के बीच चलाई जाए हाई स्पीड सीटिंग ट्रेन : विधायक काश्यप

हरमुद्दा
रतलाम, 13 अप्रैल। शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने इन्दौर-नीमच के बीच हाई स्पीड सीटिंग ट्रेन चलाने की मांग की है। उनके अनुसार रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर से इस संबंध में चर्चा हुई है। इससे पूर्व मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता से भी चर्चा हो चुकी है। हाई स्पीड सीटिंग ट्रेन चलाने पर पूरे क्षेत्र के व्यवसायी एवं आमजन लाभान्वित होंगे। रतलाम, इन्दौर-नीमच के बीच का प्रमुख केन्द्र है, इसलिए श्री काश्यप ने रतलाम स्टेशन के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

विधायक श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम स्टेशन पश्चिम रेलवे का प्रमुख जंक्शन रहा है। सात प्लेटफार्म बनने के बाद इसका काफी विस्तार हो चुका है। जावरा रोड़ पर महावीर नगर तरफ कंटेनर डिपो हटने के बाद काफी भूमि उपलब्ध हुई है। इसलिए उस क्षेत्र में स्टेशन का एक प्रवेश द्वार बनना चाहिए। इसी प्रकार माल गोदाम के स्थानान्तरण पश्चात फ्रीगंज में भी आवश्यकतानुसार मकानों का अधिग्रहण कर वैकल्पिक मार्ग बनाया जाना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में सिर्फ महात्मा गांधी मार्ग ही स्टेशन तक का पहुंच मार्ग है। इस मार्ग पर कई बार जाम की स्थितियां बनती रहती है।

दिलाएं यात्रियों को सौगात

श्री काश्यप के अनुसार रतलाम-खंडवा के बीच गेज परिवर्तन का कार्य चल रहा है। इन्दौर तक दोहरीकरण का कार्य भी होने वाला है। ऐसी स्थिति में रतलाम आगामी दिनों में दक्षिण भारत से जुड़ जाएगा और कई ट्रेनों का आवागमन बढ़ेगा। उन्होंने यात्रि सुविधा के लिए मुंबई-सूरत के बीच चल रही फ्लाईंग रानी एक्सप्रेस की तर्ज पर इन्दौर-नीमच के बीच हाई स्पीड सीटिंग ट्रेन चलाने की मांग की है। सांसदो से अपेक्षा है कि इस संबंध में वे जल्द से जल्द रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा कर क्षेत्र को यह सौगात दिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *