मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा करते हुए विभिन्न निर्देश दिए निर्वाचन आयोग के जिला प्रेक्षक ने
हरमुद्दा
पिपलौदा, 13 अप्रैल। मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा निर्वाचन आयोग के जिला प्रेक्षक डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने तहसील कार्यालय में की। अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति के साथ पहुंचे प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने नगर परिषद और जनपद पंचायत क्षेत्र की 52 पंचायतों में 11 अप्रैल तक मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा करते हुए विभिन्न निर्देश दिए।
तहसीलदार अश्विनी गोहिया ने बताया कि नगर के 15 वार्डों में नए नाम जोड़ने के लिए 19, नाम विलोपित करने के 107 तथा संशोधन के लिए 1 आवेदन मिला है। ग्रामीण क्षेत्र की 52 पंचायतों में 38 नए मतदाता जोड़े जाएंगे, जबकि 243 नाम विलोपित कर 03 नामों में संशोधन किया जाना है। डॉ.भार्गव ने जनपद पंचायत क्षेत्र के 168 ब नगर के 15 वार्डों में पुरुष तथा महिला मतदाताओं की समीक्षा की जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में 978 और नगर में 1021 लिंगानुपात आया है। नगर में महिला मतदाता की अधिक संख्या पर संतोष व्यक्त करते हुए लिंगानुपात बढ़ाने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की। तहसीलदार श्रीमती गोहियां ने बताया कि फ्लेक्स, बैनर, अनाउंसमेंट, कचरा वाहन से प्रचार, वेक्सिनेशन केन्द्रों पर प्रचार, शिक्षण संस्थानों और लोकसंपर्क के विभिन्न विभागों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता तथा डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से मतदाताओं से सम्पर्क किया गया है। कार्ययोजना पर डॉ. भार्गव ने संतोष जताते हुए मतदाता सूचियों की शुद्धता से परीक्षण करने के निर्देश दिए।
यह थे मौजूद
इस दौरान नायब तहसीलदार चंदन तिवारी, निर्वाचन कार्यालय के दीपक रॉय माथुर, भंवरलाल मालवीय, संजय भट्ट, सुरेंद्रसिंह माथुर, ऑफिस कानूनगो मांगीलाल खराड़ी सहित कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।