पार्टी के दायित्व का मैं पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा निर्वहन : गुजराती
⚫ अजा मोर्चा के गुलाना मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने स्वागत सम्मान में कहा
हरमुद्दा
सलसलाई, 13 अप्रैल। पार्टी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है। उसका में पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। साथ ही जब-जब पार्टी मुझे कार्यवाह कार्यक्रम के प्रति निर्देश मिलेगा उसका पूरी ईमानदारी के साथ कार्यक्रम कर पार्टी के हित में कार्य करूंगा। शासन-प्रशासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर उनका लाभ गरीबों तक दिलवाने का पूरा प्रयास करूंगा।
यह बात गुलाना मंडल के अजा मोर्चा नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष राजन गुजराती ने अपने स्वागत सम्मान में कही। अध्यक्षता पत्रकार आनंद मेवाड़ा की। अतिथि किशोर नाथ राजगुरु, रोशन मेवाड़ा महेश वर्मा थे।
हुआ विचार-विमर्श
कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के बाद सामाजिक समरसता किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती बनाने पर भी विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में प्रेम जादौन, संजय दीवान मेवाड़ा, गब्बर मेवाड़ा, आशीष नाथ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।