बच गए हादसे में : चार दोस्त कर रहे थे बात, एक सुधार रहा था बाइक का पंक्चर, अचानक पत्थर टूटा और पांचों अंदर, ऊपर से गिरी बाइक

⚫ सभी को आई मामूली चोट

⚫ यह हादसा हुआ पंक्चर बनाने वाले की दुकान के बाहर

⚫ नगर निगम की लापरवाही

हरमुद्दा
जैसलमेर, 13 अप्रैल। पंक्चर बनाने वाले की दुकान पर चार पहिया वाहन रुकता है। कुछ लोग बाहर निकलते हैं और पंक्चर बनवाते हैं। एक व्यक्ति बाइक का पंक्चर सुधार रहा होता है। तभी अचानक पत्थर के टुकड़े होते हैं और चार व्यक्ति और बाइक का पंचर बनाने वाला अंदर चले जाते हैं। ऊपर से गिर जाती है बाइक। गनीमत यह रही कि सभी सही सलामत है। मामूली चोट आई है।

पत्थर टूटने के बाद अंदर जाते हो गए लोग
अंदर गए लोगों के ऊपर गिरी बाइक
इस तरह बड़े पत्थरों के बीच में आ गए लोग

यह हादसा हुआ रेलवे स्टेशन के आगे बाबा बावड़ी मुख्य मार्ग पर। जहां श्रवण चौधरी की दुकान पर पंक्चर बनाया जा रहा था। तभी बरसाती नाले के ऊपर खड़े व्यक्ति अंदर चले गए और ऊपर से बाइक गिर गई। तत्काल आसपास के लोग आए और एक दूसरे को निकाला। गनीमत यह रही कि नाला ज्यादा गहरा और पानी वाला नहीं था। इसलिए बच गए, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

लापरवाह नगर निगम में नहीं की सुनवाई

आसपास के लोगों का कहना है कि घटिया कार्य को लेकर नगर निगम में शिकायत की गई कि इसे व्यवस्थित किया जाए लेकिन लापरवाह नगर निगम ने कोई ध्यान नहीं दिया और हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *