कोरोना का खतरा : दोनों डोज लगने के बावजूद 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
⚫ नर्स के बेटे की बचाई जान
⚫ गंभीर निमोनिया के बाद कोरोना से संक्रमित हो गया था किशोर
हरमुद्दा
जबलपुर/भोपाल 25 अप्रैल। कोरोना वायरस से संक्रमित 70 वर्षीय वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई। वृद्धा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। इधर, कोरोना संक्रमित एक किशोर की जान बचाने में चिकित्सक कामयाब रहे। गंभीर निमोनिया के साथ किशोर कोरोना की चपेट में आ गया था। कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक दोपहर बाद बुलाई है।
कोविड वार्ड में उसे बाइपेप मशीन पर रखा गया था। रविवार को प्रशासन द्वारा जारी 206 सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। हालांकि मेडिकल में भर्ती शहर निवासी वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा को कोरोना के दोनों डोज भी लग चुके थे। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या पांच हो गई है।