57 वीं मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता 8 मई को इंदौर में
⚫ रतलाम टीम का चयन 4 मई को
हरमुद्दा
रतलाम, 1 मई। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के सिंथेटिक ट्रेक पर 57वीं मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता 8 मई को आयोजित होगी। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों की टीम बनेगी जो कि मध्य प्रदेश का नेतृत्व करेंगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन नडियाद में 2 जून से होगा।
मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानत खान ने हरमुद्दा को बताया कि 20 वर्ष कम के जूनियर महिला पुरुष वर्ग की इस प्रतियोगिता के माध्यम से मध्यप्रदेश के दल का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2 से 4 जून तक नड़ियाद में होगी। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का दल शामिल होगा।
4 मई को 4 बजे होगा चयन
जिला प्रतियोगिता के संयोजक श्रवण यादव ने बताया कि इंदौर में होने वाली राज्य प्रतियोगिता के लिए रतलाम की टीम का चयन 4 मई को शाम को 4 बजे से शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खेल परिसर में किया जाएगा। इसमें 20 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
समिति करेगी खिलाड़ियों का चयन
एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पुरोहित, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी रूपेंद्र सिंह फर्सवान, डॉ, एस एस मौर्य एवं इकरार खान की चार सदस्यीय समिति खिलाड़ियों का चयन करेगी। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक पूरब परवार होगें। प्रतियोगिता में 100 मीटर से 5000 मीटर दौड़ के साथ ही जम्पस एवं थ्रोज के इवेंट्स होंगे। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने आधार कार्ड के साथ पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।