कई मुद्दों पर ज्ञापन : पत्रकार हितेषी नीति बनाने, जिला जनसंपर्क कार्यालयों की व्यवस्था ठीक करने, रेल रियायत सुविधा करें बहाल
⚫ मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई द्वारा 21 सूत्रीय मांगों को लेेकर दिया ज्ञापन
हरमुद्दा
रतलाम, 1 मई। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतव्यापी कार्यक्रम के तहत 1 मई मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय पर कलेक्टर के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी कुलभूषण शर्मा को 21 सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश केे वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष राजेश जैन की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष भैरूलाल टांक ने सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि शासन ने पत्रकारों की अनेक समस्याओं का निराकरण किया है,लेकिन कई मांगे स्वीकृत होने के बाद भी मूर्तरूप नहीं ले पाई है, जिनमें पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार कल्याण आयोग, राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर अधिमान्य प्राप्त पत्रकारों को टोलनाकों को छूट देने, समाचार पत्रों तथा पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखा जाए, पत्रकारों के खिलाफ लगे मुकदमों को सीआईडी को सौंपा जाएं, बैैगारी प्रथा पर रोक लगे, शासन की विभिन्न समितियों में संघ को प्रतिनिधित्व देने, पत्रकारों के साथ ही लघु और मध्यम समाचार पत्रों के लिए पत्रकार हितेषी नीति बनाने, जिला जनसंपर्क कार्यालयों की व्यवस्था ठीक करने, स्टाफ की पूर्ति करने, तहसील स्तर पर सूचना सहायकों की नियुक्ति कर पत्रकारों की सूची बनाना जैसी मांगें प्रमुुख है।
रेल रियायत सुविधा बहाल की जाएं।
कोरोना में बंद की गई सुविधा करें वापस शुरू
वरिष्ठ मुुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने कहा कि रेल मंत्रालय ने अधिमान्य पत्रकारों को रेल रियायत सुविधा प्रदान की गई थी जिसे कोरोना काल में वापस ले लिया गया, लेेकिन अभी तक इस सुविधा को बहाल नहीं किया गया है, इसे शीघ्र ही प्रारंभ किया जाए। इस संबंध में अलग से प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। श्री जोशी ने बताया कि समय-समय पर ज्ञापन देकर हमने शासन से पत्रकार बीमा योजना, तहसील स्तर पर अधिमान्यता, श्रद्धानिधि , टोल नाकोंं पर छूट जैसी अनेक मांगें स्वीकृत करवाई है, लेेकिन अभी भी अनेेक मांगें लंबित है, जो स्वीकृति के बाद भी क्रियान्वित नहीं हुई हैै, इसे ध्यान में रखते हुए सारे प्रदेश में 1 मई को जिला संभागीय मुख्यालयों पर संघ की इकाईयों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में अमर कंटक में हुए प्रांतीय सम्मेलन मेें जिलास्तर पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया था।
यह थे मौजूद
जिला महामंत्री दिनेेश दवे ने बताया कि ज्ञापन देते समय संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अमित निगम, नीरज शुक्ला, चंद्रशेखर सोलंकी, निलेश बाफना, इंगित गुप्ता, किशोर जोशी, डी.पी.सिंंह, विमल कटारिया, प्रफुल्ल जैन पिपलौदा, दीपक जोशी धराड, उमेश मिश्रा संजय, डी वाघेला शिवगढ़, दुष्यंत सिंहतंवर,मुबारिक शैरानी दीलजीतसिंह मान सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।