चौकीदार और शासकीय स्कूल के पास शासकीय भूमि पर लगे पोल्ट्री फार्म को हटाने की हुई मांग
⚫ हिंदू जागरण मंच के द्वारा एसडीएम और थाना प्रभारी को दिया गया ज्ञापन
हरमुद्दा
पिपलोदा, 18 मई। तहसील के ग्राम बोरखेड़ा में विगत दिनों एक विशेष वर्ग के व्यक्ति के द्वारा एक शादीशुदा महिला को भगा ले जाने की बात को लेकर यह विवाद बढ़ता दिख रहा है।
बुधवार दोपहर करीब 3 बजे तहसील मुख्यालय पर एसडीएम हिमांशु प्रजापत को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम बोरखेड़ा का चौकीदार युसूफ खान पठान के द्वारा महिला को भगा ले जाने में सहयोग किया गया था एवं ग्राम में आए दिन लोगों को गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।
शासकीय स्कूल के पास पोल्ट्री फॉर्म
ग्राम के शासकीय विद्यालय के पास शासकीय भूमि पर बने एक पोल्ट्री फार्म को भी तत्काल हटाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है। ग्राम बोरखेड़ा के शासकीय तालाब पर शकूर मोहम्मद मंसूरी ने कब्जा करके यहां पर भी पोल्ट्री फॉर्म बना लिया है। कचरू पिता मांगीलाल जाति प्रजापत ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकान को वसीम खान को बेच दिया था। जो महिला को भगा ले जाने का मुख्य आरोपी है उससे मकान खाली करवाकर जिस व्यक्ति के पास मकान ना हो उसे दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि प्रशासन इस ओर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
यह थे मौजूद
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रांत युवा वाहिनी सह संयोजक अनिल पाटीदार, जिला महामंत्री किशन बैरागी, भूसंरक्षण प्रमुख रणजीत सिंह, युवा वाहिनी संयोजक पवन पाटीदार, राम पटेल, कान्हा पाटीदार, समरथ पाटीदार, कंवरलाल पाटीदार आदि मौजूद थे।