धर्म संस्कृति : बंधु बेलड़ी आचार्य का 45 डिग्री पारे में 40 दिन के 650 किलोमीटर के विहार पश्चात रविवार को रतलाम में मंगल आगमन, मालवा अंचल के समाजजनों में भारी उत्साह
⚫ तीन मुमुक्षओं के पांच दिवसीय दीक्षा पर्व की होगी शुरुआत
हरमुद्दा
रतलाम, 21 मई। जिनशासन रत्न बंधु बेलड़ी प.पू.आचार्य देव श्री जिनचंद्रसागरसूरिजी म.सा.आदि ठाणा का रतलाम में भव्य मंगल प्रवेश उत्सव आज 22 मई रविवार को होने जा रहा है। आचार्य श्री की निश्रा में रतलाम में मुमुक्षु ईशान कोठारी,जुड़वाँ बहने पलक एवम तनिष्का चाणोदिया की दीक्षा 26 मई को होगी। जिसके लिए पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत आज से होगी। दीक्षा पर्व में देशभर से शामिल होने के लिए समाजजन रतलाम पहुँच रहे है।
चार साल बाद रतलाम में प्रवेश
सागर समुदाय में रतलाम के तीन मुमुक्षओं के संयम जीवन अंगीकार करने के भव्य समारंभ में निश्रा प्रदान करने के लिए आचार्य श्री ने सौराष्ट्र के अयोध्यापुरम तीर्थ से 12 अप्रैल 22 को विहार किया था। लगभग 40 दिन में 650 कि.मी. का 45 डिग्री की प्रचंड गर्मी में विहार कर रतलाम पधार रहे है। जंहा उनकी रतलाम में लिए विहार यात्रा का समापन होगा। इसके पूर्व वर्ष 2018 में रतलाम में ऐतिहासिक धर्म जागरण चातुर्मास आचार्य श्री बंधु बेलड़ी की निश्रा में रतलाम में हनुमान रूंडी पर सम्पन्न हुआ था। जिसके बाद अब करीब चार साल पश्चात रतलाम में मंगल आगमन होने जा रहा है।
प्रवेश सामैया टाटा नगर से
आचार्य श्री के मंगल आगमन उत्सव के उपलक्ष्य में रविवार सुबह 8 बजे टाटा नगर शांति निकेतन स्कूल से भव्य प्रवेश सामैया निकलेगा। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर करमचंद उपाश्रय पहुंचेगा, जंहा आचार्य श्री के व्याख्यान होंगे। दोपहर में 1 बजे से पंच कल्याणक पूजन की शुरुआत होगी। मोहन टॉकीज में रात्रि 8 बजे चरित्र संवेदना कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुभाष गुरुजी मेहसाणा होंगे।
देशभर से आएंगे समाजजन
आचार्य श्री के रतलाम में मंगल आगमन उत्सव को लेकर सम्पूर्ण मालवा अंचल में समाजजनो में भारी उत्साह है। हाल ही में आचार्य श्री की निश्रा में इंदौर में बाल मुमुक्षु की दीक्षा सम्पन्न हुई है। नूतन दीक्षित बाल मुनिराज श्री श्रीचन्द्रसागर जी म.सा.का भी आचार्य श्री के साथ प्रथम बार रतलाम आगमन हो रहा है। इस अवसर पर रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, इंदौर धार सहित अन्य समीपस्थ जिलों एवं प्रान्तों से भी समाजजन दीक्षा पर्व में शामिल होने के लिए रतलाम आ रहे है। आचार्य श्री की निश्रा में रतलाम में मुमुक्षु ईशान कोठारी,जुड़वाँ बहने पलक एवम तनिष्का चाणोदिया की दीक्षा 26 मई को जेएमडी में होगी। वही आचार्य श्री के लघु बंधु प.पू.आचार्य देव श्री हेमचंद्रसागरसूरिजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में गुजरात के ऊंझा शहर में 26 मई को मुमुक्षु श्रीलेखा बेन की दीक्षा होगी।