नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए वार्डों का आरक्षण 25 मई को
⚫ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और आमजन रह सकेंगे आरक्षण के दौरान मौजूद
हरमुद्दा
रतलाम 21 मई। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के लिए जिले की नगरीय निकाय नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद् जावरा एवं नगर परिषद् आलोट, ताल, बडावदा, पिपलौदा, नामली व धामनोद के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 25 मई को दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पादित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारी, आम नागरिकगण उपस्थित रह सकते हैं।
वार्डों की आरक्षण कार्रवाई के लिए समिति गठित
जिले में नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई के लिए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा समिति गठित की गई है। गठित समिति में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) एम.एल. आर्य, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गेहलोत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संजीव केशव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त सोमानाथ झारिया, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अरुण कुमार पाठक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला प्रौढ शिक्षा दीपक राय माथुर तथा संबंधित निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे। गठित कमेटी 25 मई से पूर्व वार्डों के आरक्षण हेतु विधिक प्रावधानों के तहत आरक्षण सम्पन्न कराने के लिए प्रारम्भिक आवश्यक कार्रवाई करेगी।