सुविधा की सौगात : चयनित सब्जी-फल विक्रय स्थलों पर बनेगे प्लेटफार्म व शेड, पालन नहीं करने वाले 20 विक्रेताओं पर जुर्माना
⚫ व्यावसायिक क्षेत्रों में फल-सब्जी व अन्य सामान विक्रय करना प्रतिबंधित
⚫ जुर्माना कार्रवाई के बावजूद नियमों का पालन नहीं करने वालों की सामग्री होगी जब्त
हरमुद्दा
रतलाम, 30 मई। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और निर्बाध करने के उद्देश्य से फल एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर सब्जी बाजार स्थल आवंटित किए हैं जहां पर शीघ्र ही प्लेटफार्म और शेड का निर्माण किया जाएगा ताकि सब्जी विक्रेताओं को कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही जो लोग नियमों का पालन न करते हुए बाजारों में अभी भी बैठकर और ठेले में फल सब्जी विक्रय कर रहे हैं ऐसे 20 लोगों पर कार्रवाई की गई और जुर्माना वसूला गया।
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा चयनित फल-सब्जी विक्रय बाजार में प्लेटफार्म व शेड का निर्माण कराया जायेगा ताकि विक्रेताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
तो होगी सामग्री जब्त
बाजारों में फल-सब्जी व अन्य सामग्री जमीन एवं ठेलागाड़ी पर सड़क एवं फुटपाथ आदि पर व्यवसाय करने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि वसूल की गई है। जिन लोगों पर कार्रवाई की गई उनमें गोवर्धन, ललीत कहार, मंगलसिंह, भेरूलाल, महेन्द्र कहार, इमरान, धापुबाई, विक्रम, लखन प्रजापत, फय्याज, दिलीप, नरेन्द्र, मुकेश, बाबुलाल, मोहम्मद शफी, राहूल पर 200-200, नूरजहां बी, मुरली, राकेश व सोनू पर 100-100 रुपए का जुर्माना किया। जुर्माना किये जाने के बाद भी व्यावसायिक क्षेत्रों में फल-सब्जी व अन्य सामग्री जमीन एवं ठेलागाड़ी पर सड़क एवं फुटपाथ आदि पर विक्रय करते पाये जाने पर ठेलागाड़ी व अन्य सामग्री जब्त की जाएगी।