मामला तरणताल में मासूम की मौत का : कलेक्टर ने की कार्रवाई, जांच पूरी होने पर 6 कर्मचारियों को निकाला कार्य से

⚫ शनिवार को तरणताल में डूबने से हुई थी मयंक बैरागी की मौत

⚫ रतलाम तैराक एसोसिएशन ने दिया था ज्ञापन

हरमुद्दा
रतलाम, 30 मई। तरणताल में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते 9 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जांच पूरी होने तक 6 कर्मचारियों का कार्य निकाल दिया है। ताकि वे जांच प्रभावित न कर सकें। इस मामले में रतलाम तैराक एसोसिएशन ने भी पुलिस अधीक्षक के नाम दो बत्ती थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर नगर निगम के जिम्मेदारों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग भी की है।

तरणताल में हादसे का शिकार हुआ मयंक

ज्ञातव्य है कि शनिवार की शाम को काटजू नगर निवासी सुनील दास बैरागी का 9 वर्षीय बालक मयंक बैरागी नगर निगम द्वारा संचालित श्री कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल में डूब गया था और मौत हो गई। पिता ने नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा था कि वह चिल्लाता रहा लेकिन जिम्मेदार कोई नहीं सुन रहा था। कह रहे थे ढूंढ लो अपने बेटे को।

चल रहा है आज तक वह केस

तैराक और प्रशिक्षण के राजा राठौर

प्रसिद्ध तैराक और प्रशिक्षक राजा राठौर ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि 2014 में जब एक युवक की डूबने से मौत हुई थी। तब नaगर निगम के तत्कालीन आयुक्त सोमनाथ झारिया ने मुझे (राजा राठौर) जिम्मेदार ठहराया था। आज तक व केस चल रहा है जबकि मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था। उस समय तरणताल के इंचार्ज राजेंद्र सिंह पवार थे। उस प्रकरण में बलि का बकरा मुझे बना दिया। कोर्ट की तारीख पर आज तक निगम आयुक्त गवाही देने के लिए नहीं आ पहुंचे हैं।

एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

रतलाम तैराक एसोसिएशन ने एसपी अभिषेक तिवारी के नाम दो बत्ती थाना प्रभारी किशोर पाटन वाला को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई थी नगर निगम के अधिकारी, तरणताल के कर्मचारी सहित अन्य जिम्मेदारों पर एफ आई आर की जाए।

निकाला 6 कर्मचारियों को कार्य से

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त श्री झारिया ने तरणताल के इंचार्ज योगेन्द्र अधिकारी व कर्मचारी विरेन्द्र सिंह डोडिया, अंकित पुरोहित, मनोज झांझोट, राकेश ललावत व प्रमोद चुटेले को कार्य से निकाल दिया है। प्रकरण की वस्तु स्थिति एवं कर्मचारियों के उत्तरदायित्व की जांच के लिए जांच पूर्ण होने तक उक्त सभी कार्य पर नहीं आ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *