विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर होंगे जन-जागृति के कार्यक्रम

हरमुद्दा
रतलाम 26 मई। विश्व तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को तम्बाखू सेवन के दुष्परिणामों से जन-मानस को अवगत कराने के लिए जिले में वृहद स्तर पर कार्यक्रम होंगे। स्थानीय स्तर पर रैली में आम नागरिक, बच्चे, युवा और महिलाएं शामिल होंगी। शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच एवं चित्रकला प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। अस्पतालों में लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया जाएगा।

संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कृष्णगोपाल तिवारी ने सभी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभागीय अधिकारी को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर स्थानीय स्तर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, स्वैच्छिक संस्थाओं में नशा मुक्ति के लिए जन-जागृति कार्यक्रम किए जाएंगे। स्थानीय स्तर पर रैली में आम नागरिक, बच्चे, युवा और महिलाएं शामिल होंगी।
होंगी प्रतियोगिताएं
कलापथक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत आदि द्वारा नशामुक्ति का संदेश दिया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच एवं चित्रकला प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी।
किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण
सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर लगाकर एवं पैम्फलेट वितरित कर लोगों को नशामुक्ति के लिये प्रेरित किया जाएगा। स्थानीय अस्पतालों में लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *