कार्रवाई : सफाई श्रमिकों को किया सेवा से बर्खास्त, सफाई व्यवस्था हो रही थी प्रभावित

⚫ काफी समय से थे बिना सूचना के अनुपस्थित

⚫ अनुपस्थित रहे 11 ड्राइवरों का वेतन काटा 7 दिन का

हरमुद्दा
रतलाम, 13 जून। नगर निगम के सफाई श्रमिक बिना सूचना के काफी समय से अनुपस्थित थे। इस पर कार्रवाई करते हुए श्रमिकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही 11 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सात दिवस का वेतन काटा गया है।

नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने वार्ड क्रमांक 9 के सफाई श्रमिक विजय सुरेश को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि श्रमिक बिना अनुमति के 13 दिनों से अनुपस्थित थे। इसके चलते वार्ड में सफाई व्यवस्था प्रभावित थी

अनुपस्थित 11 ड्रायवरों का 7 दिवस का वेतन काटा

घर-घर से कचरा संग्रहण वाहन के 11 वाहन चालक जो कि 10 जून को बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित थे। कचरा संग्रहण के चालक मुकेश बैरागी, सुनील बैरागी, राहुल नाहर, हिम्मत कंडारे, सुनील परिहार, अजहरूद्धीन, सादिक कुरेशी, दर्शन खरे, सुन्दर परमार, रूपेश चावरे व मुकेश जेबी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। आयुक्त के निर्देश पर सात दिवस का वेतन सभी 11 वाहन चालकों का काटा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *