जिम्मेदार सुधारे अपनी कार्यप्रणाली : शहर में सफाई दिखना चाहिए, अभी नहीं ऐसा नजारा
⚫ बीमारियों के नियंत्रण में नगर निगम की महत्वपूर्ण भूमिका
⚫ मलेरिया नियंत्रण के संबंध में बैठक आयोजित की गई
हरमुद्दा
रतलाम 14 जून। शहर में मलेरिया अथवा डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम में नगर निगम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि नगर निगम ठीक ढंग से कार्य करेगा तो शहर में गंदगी की समस्या नहीं होगी और बीमारियां उत्पन्न नहीं होंगी। नगर निगम रतलाम शहर में सफाई के कार्य में तेजी लाएं, शहर साफ सुथरा दिखना चाहिए लेकिन अभी ऐसा नजर नहीं आ रहा है।
यह बात कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मलेरिया नियंत्रण संबंधी बैठक में कही। कलेक्टर ने सख्ती से निगमायुक्त सोमनाथ झारिया को निर्देशित किया कि इस दिशा में ठोस कार्य होना चाहिए।
नियोजित ढंग से योजना बनाकर करें शहर में सफाई
कलेक्टर ने कहा कि गड्ढों की सफाई, नालों की सफाई नहीं होने से मलेरिया फैलता है, लोग बीमार होते हैं। नगर निगम नियोजित ढंग से योजना बनाकर सफाई कार्य करें।
सभी विभाग करे समन्वित सहयोग
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वित सहयोग करें ताकि मलेरिया नियंत्रित रखा जा सके। विभाग ने बताया कि 16 जून से जिले के उन ग्रामों में दवाई का सघन छिड़काव कार्यक्रम हाथ में लिया जा रहा है जहां विगत कुछ महीनों पूर्व मलेरिया के केस देखने में आए थे। ऐसे चिन्हित ग्रामों की संख्या 12 है। बैठक में मलेरिया नियंत्रण के लिए निर्माण विभागों के कार्य स्थलों पर मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी गई और संबंधित विभागों को अपने कार्य दायित्व के निर्वाह के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।
यह थे मौजूद
बैठक में सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रमोद प्रजापति, गौरव बोरीवाल आदि उपस्थित थे।