सात दिनी लेप्रोस्कोपिक एवं लेजर सर्जरी शिविर, 30 मई तक निशुल्क परीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम,28 मई। आचार्य श्री नानेश की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में समता युवा संघ द्वारा आरोग्यम हॉस्पिटल के सहयोग से 7 दिवसीय निशुल्क वृहद चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 मई तक आरोग्यम हॉस्पिटल पर निशुल्क परीक्षण दोपहर 3 से 5 के मध्य किया जाएगा। इसमे चयनित मरीजो की सर्जरी आदि इलाज किफायती दर पर 1 से 7 जून तक आरोग्यम हॉस्पिटल पर विशेषज्ञ डॉक्टर पैनल द्वारा लेप्रोस्कोपिक एवं लेजर पद्धति द्वारा किया जाएगा।
समता युवा संघ अध्यक्ष राहुल जैन, मंत्री अजय घोटा व प्रितेश गादिया ने बताया कि शिविर में पहली बार लेजर मशीन का उपयोग कर पथरी के ऑपरेशन उचित मूल्य पर किए जाएंगे।
पेट एवं पेट से जुड़ी अन्य बीमारियों जैसे अपेंडिक्स, पित्राषय की पथरी का ऑपरेशन, पथरी, प्रोस्टेड, किडनी एवं मूत्र मार्ग से संबंधित रोगों का इलाज एवं ऑपरेशन भी होगा। महिलाओं के गंभीर रोग एवं बच्चेदानी का लेप्रोस्कोपिक पद्धति से आपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा पाईल्स एवं मस्सो की समस्या का दूरबीन पद्धति द्वारा ऑपरेशन, नाक, कान, गले से संबंधित सभी ऑपरेशन भी किए जाएंगे। कंधा व घुटना रोग विशेषज्ञ द्वारा आर्थोस्कोपी पद्धति द्वारा इलाज व नवजात एवं बच्चो के हर्निया सहित अन्य ऑपरेशन किए जाएंगे।
यह चिकित्सक देंगे सेवाएं
इस कास्मेटिक ,प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी शिविर में डॉ पीयूष पटवा (कोयम्बटूर), डॉ सेंधील कुमार (कोयम्बटूर), डॉ विनीत गौतम (इंदौर), डॉ एकता मिश्रा गौतम (इंदौर), डॉ धवल बक्षी (इंदौर), डॉ गौरव नाहर (वडोदरा), डॉ देवेंद्र चौहान, डॉ मंजीत, डॉ प्रतिभा दीक्षित,डॉ विक्रम सिंह मुजाल्दे, डॉ सारांश जैन,डॉ औंकार देशमुख आदि अपनी सेवाएं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *