कार्यशाला:संयम और धैर्य के साथ कार्य करने की दी सीख
हरमुद्दा
रतलाम 28 मई। जीवन में नैतिक मूल्यों के सांसारिक महत्त्व पर केंद्रित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वनमंडलाधिकारी कार्यालय रतलाम में किया गया। यहां कर्मचारियों को अपने दैनिक कार्यों के साथ जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए संयम और धैर्य के साथ कार्य करने की सीख प्रदान की गई। वन मंडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में विभाग के 100 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा शिविर समापन पर दिए गए फीडबैक में शिविर को लाभदायक बताया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी सविता दीदी एवं अन्य ब्रह्मा कुमारी ने नैतिक एवं आध्यात्मिक प्रवचन के माध्यम से कर्मचारियों को योग ध्यान एवं नैतिक मूल्य से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया।
ब्रह्मकुमारी बहनों का किया सम्मान
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय शाखा रतलाम की मुख्य प्रशासिका का ब्रह्मकुमारी सविता, आरती, साक्षी एवं अन्य बहनों ने कर्मचारियों को योग, ध्यान एवं नैतिक मूल्यों से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर के समापन अवसर पर वन मंडल अधिकारी द्वारा ब्रह्मकुमारी बहनों का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।