उपलब्धि सरोकार : एम ए संगीत गायन में सर्वाधिकअंक प्राप्त करने वाले अक्षद पंडित को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने

⚫ विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित हुआ 29 वां दीक्षांत समारोह
⚫ शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में प्राध्यापक स्नेहा पंडित और पत्रकार भुवनेश पंडित के सुपुत्र हैं अक्षद
हरमुद्दा
उज्जैन/रतलाम, 30 मार्च। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में 29 वें दीक्षांत समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम के अक्षद पंडित को एम ए संगीत गायन में सर्वाधिकअंक प्राप्त करने पर अक्षद को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

इस अवसर पर मध्य्प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. अर्पण भारद्वाज एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

राज्यपाल ने अपने भाषण में अक्षद एवं डॉ. स्नेहा पण्डित का विशेष उल्लेख किया। उल्लेखनीय है कि अक्षत पंडित शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में संगीत विभाग में प्रोफेसर स्नेहा पंडित और वरिष्ठ पत्रकार भुवनेश पंडित के सुपुत्र हैं।