हत्या या आत्महत्या : हॉस्टल के रूम में महिला डॉक्टर का मिला शव

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर

पिता का कहना बेटी की हुई है हत्या

फरवरी 2026 में होना थी शादी

कर रही थी वह डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की पढ़ाई

हरमुद्दा
ग्वालियर, 30 मार्च। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जमुना हॉस्टल में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला डॉक्टर रेखा रघुवंशी (31) जो ग्वालियर के जयरोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में डॉक्टरेट ऑफ़ मेडिसिन (DM) की पढ़ाई कर रही थी।सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची।  कॉलेज ने परिजनों को मामले के बारे में जानकारी दी।

घटना के अनुसार वह रात में खाना खाने के बाद पढ़ाई करने गई और फिर सोने चली गई। सुबह उसकी सहपाठी ने देखा कि रेखा का शव हॉस्टल के कमरे में रेलिंग से लटका हुआ था। इस सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि, रेखा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

मृतक के परिजनों का आरोप

रेखा के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके कमरे का पिछला दरवाजा खुला हुआ था और शव फांसी के फंदे पर लटकने के बजाय बेड पर रखा हुआ था। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि कमरे के बगल वाले कमरे में रहने वाली छात्रा गायब है और शव का फोटो-वीडियो भी नहीं लिया गया। परिवार ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि रेखा की शादी फरवरी में तय थी और वह खुशहाल जीवन जी रही थी।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने रेखा के कमरे से कुछ दस्तावेज और उसका मोबाइल जब्त किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *