सभी विभाग बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी करें: सीईओ

हरमुद्दा
शाजापुर, 28 मई। सभी विभाग बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी करें। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने मंगलवार को बाढ़ नियंत्रण के लिए रखी गई बैठक में दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सिंघल ने अधिकारियों को विभागवार दायित्वों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी विभाग अपने से संबंधित कार्यो को पूरा करें।
सभी अपने कार्य करें पूरे
उन्होने बताया कि जिले में कालीसिंध, लखुन्दर, चीलर, जमगढ़, नेवज, पार्वती सहित कुछ नाले एवं तालाबों के कारण आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित होते हैं, इसके लिए पूर्व से तैयारी रखे। लोकनिर्माण विभाग से कहा गया कि सभी रपटो, जलमग्न पुलियाओं पर संकेतक स्थापित करें। पुल पर जब पानी हो तो उसे पार न करने के लिए आवश्यक बाधाएं स्थापित करें। गार्ड स्टोन पर लाल रंग करें। खतरनाक पुल-पुलियाओं पर बाढ़ के दौरान यातायात प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक उपाय करें।
यह थे मौजूद
बैठक में अपर कलेक्टर नवीत धुर्वे, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा, भू-अभिलेख अधीक्षक एचएन नामदेव, कार्यपालन यंत्री पीएचई रवि डहेरिया, लोक निर्माण आरके वर्मा व जलसंसाधन डीके जैन, सीएमएचओ डॉ. जीएल सोढ़ी, उपसंचालक पशुचिकित्सा डॉ. एनएस सिकरवार, शहरी विकास परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र दीक्षित, जिला आपूर्ति अधिकारी एसके जैन, अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी एचएल वर्मा, तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा, सहायक मत्स्य अधिकारी राजा राजतिलक धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *