निकाय निर्वाचन : कुर्सी की किस्मत हुई कैद, परिणाम के रिहाई की तारीख है 20 जुलाई
⚫ सबसे पहले 6.19 पर आए दो मतदान दल
⚫ हर एक सेक्टर पर 10 मतदान केंद्रों की सामग्री लेने की व्यवस्था
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। नगर निगम रतलाम में एक महापौर तथा 49 पार्षदों की कुर्सी की किस्मत बुधवार को ईवीएम मशीन में कैद हो गई। ईवीएम मशीन से किस्मत की रिहाई की तारीख 20 जुलाई तय की गई। तभी पता चलेगा कि मतदाताओं ने कमाल दिखाया है या कमल खिलाया है।
बुधवार को सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5:00 बजे समाप्त हुआ। निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव एवं शहर एसडीएम संजीव केशव पांडे के निर्देशन में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पर बनाए गए मतदान सामग्री संग्रहण केंद्र पर व्यवस्थित तरीके से सामग्री ली गई। मतदान दल को जानकारी देने के लिए गणतंत्र मेहता और स्वतंत्र श्रोत्रिय का निर्देश देने के लिए सक्रिय रहे।
सामग्री संग्रहण स्थल पर सबसे पहले बूथ क्रमांक 269 और 270 का दल
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पर बनाए गए दो में सेक्टर के अनुसार सामग्री संग्रहण की व्यवस्था बखूबी की गई प्रत्येक टेबल पर 10 मतदान केंद्रों की सामग्री ली गई। 6 बजकर 19 मिनट पर सबसे पहले बूथ क्रमांक 269 एवं 270 के दल आए। दल का स्वागत रतन चौहान ने कुमकुम तिलक लगाकर किया गया। 269 के पीठासीन अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि 71.63 फीसद मतदान हुआ वहीं 270 के पीठासीन अधिकारी नेपाल सिंह चंद्रावत ने बताया कि 73 फीसद मतदान हुआ है।