भाजपा के पूर्व विधायक और एसडीएम में तू तड़ाक, नौकरी से निकलवाने की दी धमकी

⚫ पानी निकासी के मामले में हुआ हंगामा

⚫ भाजपा के राज में अधिकारी बेलगाम

हरमुद्दा
बड़नगर, 13 जुलाई। उज्जैन जिले के बड़नगर में बड़नगर केसुल मार्ग पर रास्ते का पानी निकालने के लिए एसडीएम जेसीबी से रास्ता बना रही थी, तभी भाजपा का पूर्व विधायक आए और हंगामा करने लगे। बात इतनी बिगड़गी कि तू तड़ाक पर आ गई। पूर्व विधायक ने नौकरी से निकलवाने की धमकी तक दे डाली। इस पर एसडीएम ने भी पूर्व विधायक को अपना पावर दिखाया।

मामला मंगलवार का है। जिसका वीडियो बुधवार दोपहर में वायरल हुआ। घरों में पानी घुसने की शिकायत मिलने पर एसडीएम निशा सिंह बड़नगर केसुल मार्ग पर जल निकासी के लिए रास्ता बनाने के लिए जेसीबी से खुदाई कर रही थी, तभी पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई का समर्थक उनको लेकर आया और कहने लगा कि उनके खेत का पानी भी जेसीबी के माध्यम से निकाले। इस मामले ने तूल पकड़ा। पूर्व विधायक ने एसडीएम सिंह को नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी। अनाप-शनाप बोला। इस पर एसडीएम ने भी कहा कि तू कौन होता है पूछने वाला के कितने दिन नौकरी करूंगी। “जो बने वह कर लेना दफा हो यहां से”। एसडीएम के सामने विधायक की एक में चली गई और उनको समर्थक धकेल कर पीछे ले गए।

पूर्व विधायक को पीछे ले जाते हुए उनके समर्थक

अधिकारी बेलगाम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समन्वयक और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा सरकार के राज में अधिकारी बेलगाम है। जनता और जनप्रतिनिधि के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *