निकाय निर्वाचन : खंडवा में अमृता, बुरहानपुर में माधुरी, सतना में योगेश, सिंगरौली में आप की रानी को मिली महापौर कुर्सी

⚫ कांग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत

⚫ महापौर की दौड़ में कांग्रेस के तीनों विधायक पीछे

हरमुद्दा
रविवार, 17 जुलाई। मध्य प्रदेश के 44 जिलों के 133 नगरीय निकाय (11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद) में मतगणना जारी है। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना में खंडवा में भाजपा की महापौर प्रत्याशी अमृता यादव, बुरहानपुर में माधुरी पटेल, सतना में भाजपा के योगेश ताम्रकर ने जीत दर्ज की।

खंडवा की महापौर अमृता का स्वागत करते हुए

सिंगरौली नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल ने जीत दर्ज की, उन्हें 34585 वोट मिले। भाजपा के चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को 25233 वोट और कांग्रेस के अरविंद सिंह को 25031 वोट मिले। रीवा जिले के हनुमना नगर परिषद में वार्ड 9 से कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता का हार्ट अटैक से निधन हो गया। 40 वर्षीय गुप्ता को निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से हराया। वे हार का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और हृदयाघात से मौत हो गई

कांग्रेस के तीनों विधायक पीछे

कांग्रेस ने तीन विधायकों को नगरीय निकाय चुनाव में उतारा था, इंदौर से संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार और सतना से सिद्धार्थ कुशवाह; तीनों ही विधायक पीछे चल रहे हैं।

यह चल रहे आगे

इंदौर से भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला से आगे चल रहे हैं। भोपाल में भाजपा की मालती राय आगे चल रही हैं। उज्जैन में भाजपा के  महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल कांग्रेस के महेश परमार से आगे चल रहे हैं। ग्वालियर में कांग्रेस की शाेभा सिकरवार आगे चल रही हैं। जबलपुर से कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह, छिंदवाड़ा में कांग्रेस के विक्रम अहाके और सागर में भाजपा की संगीता तिवारी आगे चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *