निकाय निर्वाचन : उज्जैन में भाजपा महापौर प्रत्याशी की जीत के बाद कांग्रेसी द्वारा हंगामा, पुनः गणना की हुई मांग, कलेक्टर ने दिए री काउंटिंग के निर्देश

⚫ कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का कहना भी जीत रहे 55 वोट से

⚫ भाजपा महापौर प्रत्याशी जीते हैं 923 वोट से

हरमुद्दा
उज्जैन, 17 जुलाई। उज्जैन में मतगणना के दौरान महापौर पद के लिए भाजपा के मुकेश टटवाल और कांग्रेस के महेश परमार के बीच कांटे का मुकाबला रहा। आखिर में भाजपा के मुकेश टटवाल ने जीत दर्ज की। भाजपा उम्मीदवार ने 923 वोट से जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का कहना है कि वे 55 वोट से जीत रहे हैं। कांग्रेस समर्थक स्थल के बाहर भारी हंगामा कर रहे हैं की गणना की जाए।

महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार

कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार महेश परमार ने रिकाउंटिंग की मांग कर रहे हैं, इनके बीच जीत का अंतर केवल 923 वोट का है। मतगणना के दौरान कक्ष में कांग्रेस और भाजपा नेताओं में विवाद हो गया था।

कलेक्टर ने दिए री काउंटिंग के निर्देश

उज्जैन कांग्रेस महापौर प्रत्याशी परमार की आपत्ति के बाद कलेक्टर आशीष सिंह  ने पुनः 21( क ) की री -काउंटिंग के निर्देश दिए और अब कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार के समर्थक पक्ष में री- काउंटिंग कक्ष में पहुंचे ,,उधर अधिकारी भी कुछ देर में पहुंचेंगे ।।फिर से गणना होगी, वहीं कांग्रेस का आरोप है कि हमने 9 ईवीएम मशीनों की आपत्ति दर्ज कराई थी।। उसका भी निराकरण नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *