सामाजिक सरोकार : बैंक कर्मियों ने दी सेवा की मिसाल

⚫ बच्चों के लिए भेंट किए गए 10 नेबुलाइजर

हरमुद्दा
रतलाम, 17 जुलाई। मेडिकल कॉलेज रतलाम बच्चों के वार्ड के लिए एसबीआई बैंक सहित अन्य बैंक के साथियों ने मिलकर 10 नेबुलाइजर गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में भेंट किए। सिस्टर विमला बोरबन ने बच्चों के लिए संकट के समय नेबुलाइजर कितना आवश्यक है और उसे कैसे उपयोग में लिया जाता है। जानकारी से सभी को अवगत कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत में समाजसेवी  संभागीय ऑर्गन डोनेशन समिति सदस्य गोविंद काकानी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी बैंक साथियों द्वारा कोरोना कॉल में की हुई सेवाओं का उल्लेख किया और उसी समय खरीदे गए बच्चों के जीवन रक्षक नेबुलाइजर मेडिकल कॉलेज रतलाम को देने के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

जरूरतमंद के लिए होगा सदुपयोग

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर देवेंद्र नरगावे ने मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता एवं शिशु रोग विभाग प्रभारी डॉक्टर मांगीलाल बर्मन की ओर से सभी बैंक साथियों का हृदय से धन्यवाद अर्पित करते हुए बच्चों के लिए दिए गए उपकरणों का सही सदुपयोग जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा।

व्यवस्था को देख हुए खुश

एसबीआई बैंक की अवार्ड स्टाफ यूनियन के क्षेत्रीय सचिव अमित शुक्ला मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रतलाम का मेडिकल कॉलेज पूरे प्रदेश में सेवा के लिए जाना जाए। इसी क्रम में 10 नेबुलाइजर बच्चों के उपयोग के लिए देने का सौभाग्य मिला है। कार्यक्रम संयोजक पवन चौहान ने ऑक्सीजन का महत्व बताते हुए अधिक ऑक्सीजन निर्मित करने वाले बेलपत्र और पीपल के पौधे मेडिकल कॉलेज को पौधारोपण हेतु सौंपे।

किया बैंक कर्मियों का स्वागत चिकित्सकों ने

कार्यक्रम में बैंक के साथी अमित शुक्ला, पीयूष चौधरी, माधव राठी, शुभम  वागरेचा, प्रभात जैन, पवन चौहान, कोणार्क चौरसिया, पद्मनाभ, वैभव मूणत, अमित डांगी का स्वागत डॉक्टर देवेंद्र नरगावे, डॉक्टर अमित सोनावने, डॉक्टर भावना मसीह द्वारा किया गया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर सिस्टर भक्ति पाटीदार, विमला बोरवन, लता चारेल, सोनू पटेल, प्रियंका विनोदिया, सरिता मोरे, बहन गोदावरी, पूजा दुबे, पूजा राठौर, पूजा मालवीय, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य सौरभ काकानी एवं बड़ी संख्या में अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *