पहली बार खाटूश्यामजी की भव्य भजन संध्या 9 जून को

हरमुद्दा
शाजापुर, 31 मई। देशभर में प्रभु श्री खाटूश्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को भाव विभोर कर देने वाले जयपुर एवं मुम्बई के सुप्रसिद्ध भजन गायकों की भजन संध्या स्थानीय हायरसेकंडरी स्कूल मैदान में 9 जून की शाम 7.30 बजे से होगी। इसमें शहर एवं आसपास की ग्रामीण जनता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
भजन संध्या के आयोजन को लेकर स्थानीय श्री श्याम परिवार के तत्वावधान में पुलिस लाइन रोड स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में गत दिवस बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के अनेक धर्मप्रेमियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के सम्बंध में आवश्यक सुझाव दिए। 9 जून को प्रातः नगर के वजीरपुरा स्थित बालवीर हनुमान मंदिर से निशान यात्रा निकाली जाएगी।
होगा आलौकिक श्रृंगार, लगाएंगे छप्पन भोग

मां राजराजेश्वरी की नगरी शाजापुर में पहली बार बाबा श्री खाटूश्याम जी का कीर्तन एवं ज्योत दर्शन 9 जून रविवार को शाम 7.30 बजे से स्थानीय हायरसेकंडरी ग्राउंड पर होगा। प्रभुश्री का आलौकिक श्रृंगार कर प्रभुश्री को छप्पन भोग लगाया जाएगा। भजन गायिका सुश्री नम्रता करवा मुम्बई, भजन सम्राट मुकेश बांगड़ा जयपुर एवं अमित पारिक मक्सी बाबा खाटूश्याम के भजनों कीं शानदार प्रस्तुति देंगे। आयोजन परिवार ने धर्मप्रेमी नागरिकों से भव्य भजन संध्या में भाग लेकर पुण्यलाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *