वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे हजारों मेहमानों की साक्षी में प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल ने ली शपथ -

हजारों मेहमानों की साक्षी में प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल ने ली शपथ

हरमुद्दा
दिल्ली,30 मई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में शाम से रात 9 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रीमंडल को शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में लगभग साढ़े 6 हजार देश और विदेश के मेहमान आमंत्रित थे। समारोह में फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुई। मोदी मंत्रीमंडल में कुल 24 कैबिनेट मंत्री, 09 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों को राष्ट्रपति ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
मोदी कैबिनेट में शामिल सांसदों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गहलोत, एस जयशंकर (पहली बार), डॉ. रमेश पोखरियाल, अर्जुन मुंडा, स्मृति इरानी, हर्षवर्धन, प्रकाश जावडेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी (पहली बार), महेंद्र नाथ पांडेय, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत है।
राज्यमंत्री : (स्वतंत्र प्रभार), संतोष कुमार गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, जितेंद्र सिंह, किरन रिजीजू, प्रहलाद पटेल (पहली बार), आर के सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया बनाए गए।
राज्य मंत्री: फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी चौबे, अर्जुनराम मेघवाल, जनरल वीके सिंह, कृष्णपाल सिंह गुर्जर, राव साहब दानवे, जी कृष्ण रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास आठवले, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालियान, बाबुल सुप्रीयो, संजय शामराव, अनुराग ठाकुर, सुरेश अंगाडी, नित्यानंद राय, रतनलाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह, सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली, प्रताप चंद, कैलाश चौधरी, देबश्री चौधरी बनाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *