उंगली का फैसला आज : महापौर के लिए उंगली हाथ दिखाएगी या फूल खिलाएगी

⚫ मतगणना की सारी तैयारियां पूरी

⚫ मतगणना के लिए लगाई 49 टेबल

⚫ ताजा अपडेट के लिए हरमुद्दा डाट काम को करते रहिए रिफ्रेश

हरमुद्दा
रतलाम, 20 जुलाई। शहर के 1 लाख 50 हजार से अधिक मतदाताओं की उंगली का फैसला बुधवार को खुलेगा। महापौर की कुर्सी के लिए उंगली परिवर्तन का हाथ दिखाएगी अथवा फूल खिलाएगी। यह भी कुछ घंटों के बाद जगजाहिर हो जाएगा। पार्षद पद के प्रत्याशी में मतदाता किसे महत्व देते हैं। इसका भी खुलासा हो जाएगा। निर्दलीय उम्मीदवार कितना अपना वजूद कायम रख पाएंगे। यह सच भी साबित होगा।

शहर के मतदाताओं ने 49 पार्षद तथा एक महापौर के लिए 13 जुलाई को मतदान किया। 2 लाख 14 हजार 337 मतदाताओं में मतदान में कुल 150073 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसमें 77 हजार 242 पुरुष तथा 72 हजार 829 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

49 टेबल पर रहेंगे 147 कर्मचारी तैनात

शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय में मतगणना स्थल बनाया गया है जहां पर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना स्थल पर रतलाम नगर निगम के महापौर तथा 49 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतगणना होगी। इसके लिए 49  टेबल लगाई गई है। प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है, लगभग 600 पुलिस अधिकारी एवं जवानों की तैनाती रहेगी।

मतगणना के लिए 700 कर्मचारी देंगे अपनी सेवाएं

मतगणना के संपूर्ण कार्य के लिए लगभग 700 अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतगणना परिसर में आवागमन के रूट भी निर्धारित किए गए हैं। सूचनाओं के प्रसारण के लिए व्यवस्था की गई है, मीडिया सेंटर बनाया गया है।

विभिन्न स्तर पर बनाए गए हैं चेक प्वाइंट

सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न स्तरों पर महाविद्यालय परिसर में चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। बगैर पास के किसी को भी मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मोबाइल साथ लाने की अनुमति नहीं रहेगी, मात्र मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे।

यहां पर भी होगी मतगणना

नगर पालिका जावरा, नगर परिषद नामली, धामनोद, बड़ावदा, पिपलोदा में मतगणना कार्य मुख्यालय पर होगा।

मतगणना में नहीं आने दी जाएगी कोई भी बाधा

कलेक्टर

मतगणना शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। मतगणना में कोई भी बाधा नहीं आने दी जाएगी। असामाजिक तत्वों, गुंडा तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

नरेंद्र सूर्यवंशी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *