सबको कॉमेडी से हंसाने वाले अभिनेता दीपेश भान का क्रिकेट खेलने के दौरान निधन, बॉलीवुड में शोक
⚫ भाभीजी घर पर हैं’ में टूट गई टीका-मलखान की जोड़ी,
⚫ अलीगढ़ में दीपेश भान के दोस्तों की नम हुई आंखें
हरमुद्दा
शनिवार, 23 जुलाई। टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ से एक बुरी खबर सामने आ रही है। अपने अभिनय से सबको हंसाने वाले एक्टर दीपेश भान अब इस दुनिया में नहीं रहे। 23 जुलाई को सुबह उनकी अचानक मौत हो गई। इस सीरियल में वह मलखान का किरदार निभाते थे। और उनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आती थी।
जानकारी के अनुसार दीपेश भान की मौत का कारण अभी तो क्लियर नहीं हो सका है लेकिन जब वह सुबह क्रिकेट खेल रहे थे, तभी वह अचानक से गिर गए। फौरन उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश महज 41 की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। उनकी को-एक्टर चारू मलिक ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
2019 में हुई थी शादी
दीपेश का विवाह 2019 को दिल्ली में हुआ था। 2020 में एक बेटे के पिता बने। कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, आदि में भी काम किया है।
अलीगढ़ से है गहरा नाता
एक्टर दीपेश भान का अलीगढ़ से गहरा नाता रहा है। वह 5 महीने पहले एक एलबम की लॉन्चिंग के लिए अंतिम बार अलीगढ़ आए थे। टीवी एक्टर दीपेश भान, जिन्होंने मलखान का किरदार निभाकर ‘भाभीजी घर पर हैं’ सीरियल में चार चांद लगा दिए। उनके निधन से शो अधुरा हो गया है। मलखान क्रिकेट खेलते हुए अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश भान के आकस्मिक निधन से टीका मलखान की जोड़ी हमेशा के लिए जुदा हो गई।
8 सालों से थे चारू मलिक-दीपेश भान दोस्त
उन्होंने एक्टर के साथ अपने बॉन्ड के बारे में कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि दीपेश अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्हें इस बारे में सुबह ही पता चला था, ‘मेरी कल ही उससे मुलाकात हुई थी। हमने साथ में कुछ रील वीडियो भी बनाए थे। मैं उसे पिछले 8 सालों से जानती थी। वह सेट पर मेरे से ज्यादा करीब था। हम साथ में खाना भी खाते थे।’