पुलिस ने किया हीरो वाला काम : फांसी लगाने के पहले पत्नी को किया वीडियो कॉल, पुलिस ने सुनी फरियाद, बचाई युवक की जान
⚫ पति पत्नी में हुआ था झगड़ा
⚫ पुलिस ने उतारा फंदे से और भेजा अस्पताल
हरमुद्दा
बड़वानी, 23 जुलाई। पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर पर फांसी के फंदे पर लटकने से पहले पत्नी को वीडियो कॉल किया “मैं जान दे रहा हूं”। यह सुन पत्नी घबराई और थाने गई जहां पर पुलिस ने वीडियो कॉल पर ही व्यक्ति को समझाया। सूझबूझ से काम लेते हुए पुलिस ने एक दल को घर भेजा और उसकी जान बचाई। महिला की बात को पुलिस ने सहृदयता से काम लिया। एक्शन लेते हुए युवक को बचा लिया। पुलिस ने वाकई में हीरो वाला काम किया।
यह घटना हुई थाना कोतवाली क्षेत्र में। फांसी के फंदे पर लटकने वाला युवक जितेंद्र कुशवाह (42) था। पत्नी लक्ष्मी कुशवाहा से किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। इसी से खफा होकर वह अपनी जान देने के लिए पंखे पर फंदा बनाया और लटकने की कोशिश कर रहा था। पंखे पर लटकने से पहले पत्नी लक्ष्मी को वीडियो कॉल के माध्यम से बताया कि “मैं जान दे रहा हूं” पत्नी घबराती हुई थाने पहुंची और एएसआई अशोक खेड़कर को जानकारी दी।
एएसआई ने जितेंद्र को समझाया और पूछा कि क्या परेशानी है। जो भी समस्या है, उसका समाधान हम करेंगे। ऐसा नहीं करना चाहिए। इस तरह बातें करते रहे। इसी दौरान पुलिस एक दल युवक के घर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर जितेंद्र को फांसी के फंदे पर लटकने से रोक लिया। हालाकि गले में फंदा लगने से उसके गले में सूजन आ गई। तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि हालत स्थिर है। पुलिस के सूझबूझ और हीरो वाले काम की प्रशंसा हो रही है।
महिला का था रो रो कर बुरा हाल
किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। झगड़े से परेशान युवक ने फांसी लगाने की तैयारी कर ली और पत्नी को वीडियो कॉल किया। घबराई हुई पत्नी घबराई हुई पत्नी कोतवाली थाना आई। उसका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को फंदे पर लटकने से बचाया।
⚫ शंकर सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना, बड़वानी