धरती का हरित श्रंगार : सावन की रिमझिम फुहारों के बीच किया पौधारोपण, 1001 पौधे लगाकर जीवित रखने का लिया संकल्प

⚫ रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल ने मनाया हरियाली महोत्सव

हरमुद्दा
रतलाम, 28 जुलाई। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच धरती का हरीश सिंगार करते हुए रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल में पौधारोपण महोत्सव मनाया। क्लब द्वारा 1001 पौधे लगाकर उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया गया।

पौधा रोपण करते हुए क्लब के पदाधिकारी

क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने हरमुद्दा बताया कि हरियाली महोत्सव की शुरुआत रोटरी मंडलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि भगत सिंह भदौरिया, समाजसेवी मुकेश मीणा व क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा थे।

चिह्नित स्थानों पर औषधि और फलदार पौधे का होगा रोपण

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि रतलाम शाखा से इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत करते खुशी हो रही है। प्रकल्प के माध्यम से हम शहर के चिन्हित स्थानों पर औषधि और फलदार  पोधो को लगाकर बड़ा करेंगे।

पौधे भेंटकर किया अतिथियों का स्वागत

अतिथियों का स्वागत अभय मेहता, यशवंत पावेचा, मनोहर जैन, अशोक डांगी, अखिलेश गुप्ता, जनशक्ति के महेश खण्डेलवाल ने एलोविरा के पौधों को भेंट कर किया। सहायक मंडलाध्यक्ष रमेश पीपाड़ा द्वारा भविष्य में रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले प्रकल्पों के बारे मै विस्तार से बताया।संचालन राजेश जैन ने किया। आभार शाखा सचिव अश्विनी शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *