चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा इस वर्ष भी आयोजित होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जून। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के तत्वावधान में पांचवां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में एमपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 2000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। फाउण्डेशन ने समारोह की तैयारियां आरंभ कर दी है।
फाउण्डेशन अध्यक्ष, विधायक चेतन्य काश्यप की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली शैक्षणिक प्रतिभाओं का विशेष सम्मान करने का निर्णय लिया गया। समारोह में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली सभी प्रतिभाओं को शील्ड एवं उपहार देकर सम्मान किया जाएगा। फाउण्डेशन द्वारा अब तक आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 7500 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जा चुका है। समिति की बैठक में निर्मल लूनिया, शैलेन्द्र डागा, महेन्द्र नाहर, मनीषा शर्मा, सोना शर्मा, मुकेश सोनी, आनंद जैन उपस्थित थे।