अमेरिका के ड्रोन हमले में अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी हुआ ढेर, तालिबान कर रहा निंदा
⚫ 2001 में संयुक्त राज्य अमेरिका पर हुए हमलों का था मास्टरमाइंड
⚫ आतंकी घटना में लगभग 3 हजार लोगों की हुई थी मौत
⚫ बाइडेन ने कहा हिसाब हुआ पूरा
हरनुद्दा
मंगलवार, 2 अगस्त। अमेरिका ने अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया है। व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमले में अलकायदा प्रमुख को निशाना बनाया गया है। राष्ट्रपति जो ब्राईडेन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने काबुल में हवाई हमले में अल-कायदा के नेता अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया है। तालिबान ने इस हमले की निंदा की है
उल्लेखनीय है कि अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी, मिस्र का एक सर्जन था, जो बाद में दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक बन गया था। उसकी गिनती 11 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका पर हुए हमलों के मास्टरमाइंड के रूप में भी की जाती थी। उस आतंकी घटना में लगभग 3 हजार लोगों की मौत हो गई थी।
ओसामा बिन लादेन के बाद था यह मुख्य सरगना
जवाहिरी पर अमेरिका ने 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। 2011 में पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा को वो देखता था। न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट और सीएनएन अज्ञात स्रोतों के हवाले से उसकी मौत की पुष्टि की है। 31 अगस्त, 2021 को अमेरिकी सेना के देश से हटने के बाद से अफगानिस्तान में अल-कायदा पर अमेरिका द्वारा यह पहला ड्रोन हमला है।