यात्रियों के लिए सुविधा : फिर से चलेगी ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस 10 अगस्त से, आरक्षित कोच के अलावा सामान्य होंगे 4 कोच

⚫ टिकटों की बुकिंग 4 अगस्त से

⚫ यात्रियों को कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करना होगा अनिवार्य

हरमुद्दा
रतलाम, 1 अगस्त। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने ओखा से चलकर नाथद्वारा आने वाली और नाथद्वारा से ओखा जाने वाली ट्रेन 10 अगस्त से फिर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में 4 अगस्त से यात्री सीटों का आरक्षण करवा सकेंगे। इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 19575/19576 ओखा नाथद्वारा एक्सप्रेस को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।

⚫ ट्रेन संख्या 19575/19576 ओखा- नाथद्वारा ट्रेन ( साप्ताहिक)

⚫ ट्रेन संख्या 19575 ओखा- नाथद्वारा एक्सप्रेस ओखा से प्रति बुधवार सुबह 08:20 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 12.41 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 06:30 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी।

⚫ इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19576 नाथद्वारा ओखा एक्सप्रेस नाथद्वारा से प्रति गुरुवार रात्रि में 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन राजकोट दोपहर में 13:50 बजे और ओखा शाम को 18:55 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी।

यहां पर रहेगा यात्री ट्रेन का स्टॉपेज

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणन्द छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ और मावली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे जिसमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 सेकंड स्लीपर, 4 जनरल और 2 लगेज वान कोच शामिल हैं।

4 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग

ट्रेन संख्या 19575 ओखा- नाथद्वार एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग 4 अगस्त, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *