अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवा आवेदन करें योजना के लिए
हरमुद्दा
रतलाम 03 जून। राज्य शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को लाभ देने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इनमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना सम्मिलित है। सभी योजनाओं में कुल 315 अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को कुल 884 लाख रुपए वित्त लाभ दिलवाया जाएगा। इसके लिए आवेदन जनजाति कार्य विभाग सागोद रोड रतलाम में कार्यालयीन समय में जमा कराए जा सकते हैं।
जनजाति कार्य विभाग रतलाम के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 143 जनजातीय युवाओं को 357.5 लाख रुपए, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 143 युवाओं को 71.5 लाख रुपए, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 02 युवाओं को 50 लाख रुपए तथा मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में 27 युवाओं को 405 लाख रुपए का वित्त पोषण किया जाएगा।