वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे उप राष्ट्रपति निर्वाचन : एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ तो विपक्ष से मार्गरेट अल्वा मैदान में -

उप राष्ट्रपति निर्वाचन : एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ तो विपक्ष से मार्गरेट अल्वा मैदान में

⚫ टीएमसी के 36 सांसद नहीं करेंगे मतदान

हरमुद्दा
शनिवार, 6 अगस्त। शनिवार को उपराष्ट्रपति पद का निर्वाचन होना है। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ मैदान में हैं, वहीं विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा उम्मीदवार बनाया है। हालांकि राष्ट्रपति चुनाव की तरह उपराष्ट्रपति चुनाव में भी यह टक्कर एकतरफा नजर आ रही है। आंकड़ों के मामले में इस मुकाबले में जगदीप धनखड़ सबसे आगे हैं। टीएमसी के सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।

उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन में फिलहाल कुल वोटों की संख्या 788 है। इसमें लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 243 वोट हैं। उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए कम से कम 394 वोटों की जरूरत होती है।एनडीए काफी मजबूत

एनडीए काफी मजबूत

उपराष्ट्रपति चुनाव में हर सांसद का एक मत गिना जाता है। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के खाते में 395 वोट देखने को मिल रहे हैं। वर्तमान में भाजपा के पास लोकसभा में 303 और राज्यसभा में पार्टी के 93 सांसद हैं। दूसरी ओर विपक्ष में फूट के कारण भी धनखड़ की स्थिति मजबूत हो गई है। कुछ पार्टियों ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का भी समर्थन किया है, जिसमें आम आदमी पार्टी, टीआरएस, एआईएमआईएम और झामुमो पार्टी शामिल हैं, लेकिन ममता बनर्जी के कारण समीकरण बिगड़ता दिख रहा है। टीएमसी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करने जा रही है। टीएमसी के कुल 36 सांसद वोट नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *