तल्ख तेवर : अमृत सरोवर निर्माण में देरी, कलेक्टर हुए कार्यपालन यंत्री धनोतिया पर सख्त नाराज, बैंकर्स पर एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश

⚫ पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति वितरण में गंभीरता नहीं रखने पर प्राचार्यों तथा लेखापाल के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम 06 अगस्त। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने छात्रवृत्तियों की पेंडेंसी को गंभीरता से लेते हुए विभाग के लेखापाल सहित सभी संबंधित प्राचार्य को नोटिस जारी करने तथा उनकी वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभाग के कार्यों में कसावट नहीं पाई जाने पर कलेक्टर ने विभाग के उज्जैन स्थित इंचार्ज अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव भोपाल स्थित विभाग को भेजने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर योजना के तहत 86 में से केवल 48 कार्य पूर्ण होने पर कार्यपालन यंत्री के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने फटकार लगाई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़ें, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश

पिछड़ा वर्ग विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने मेधावी पुरस्कार मामले में ढिलाई बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पिछड़ा वर्ग विभाग की समीक्षा में विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ वर्ग के लिए छात्रावासों में उपलब्ध सीटों की समीक्षा में पाया गया कि उक्त वर्गों के विद्यार्थी उपलब्ध नहीं है इसलिए सीटें खाली हैं। इस कारण कलेक्टर ने उक्त वर्गों के विद्यार्थियों को छात्रावास में लाने के लिए प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

पंचायतों के अधिकांश कार्य पिछड़े

ग्रामीण विकास विभाग कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा जावरा तथा पिपलोदा जनपद पंचायतों में ढीले-ढाले कार्य पर संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। उक्त जनपद पंचायतों के अधिकतर कार्य पिछड़े पाए गए।

87 में से केवल 48 काम पूरे, बाकी अधूरे

कलेक्टर ने शासन के महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर निर्माण की विशेष रूप से समीक्षा बैठक में की। बताया कि जिले में 87 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से अब तक 48 पूरे हुए हैं। कलेक्टर ने कहा कि समस्त अमृत सरोवरों का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए था जिसके लिए समस्त सहायक यंत्री जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही मानिटरिंग एजेंसी होने के नाते कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा धनोतिया भी जिम्मेदार हैं जिनके विरुद्ध कलेक्टर द्वारा घोर अप्रसन्नता व्यक्त की गई।

बैंकर्स के विरुद्ध एफ आई आर

कलेक्टर ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिले में गठित स्वयं सहायता समूह निर्माण की भी समीक्षा की। बताया गया कि जिले में महिलाओं के बड़ी संख्या में समूह गठित किए गए हैं जो आजीविका के लिए विभिन्न कार्य गतिविधियां संपादित कर रहे हैं जिससे उनका आर्थिक उत्थान हो रहा है। जिले के 49 हजार परिवारों की सदस्य महिलाएं समूह से जोड़ी गई हैं। अभी और डेढ़ सौ से 200 समूहों का गठन प्रक्रियाधीन है जिसमें बैंकों की उदासीनता सामने आ रही है। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बैंकर्स द्वारा सहयोग नहीं करने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। इस संबंध में सैलाना जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिवगढ़ में बैंकर्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *